'पठान' अब एक फिल्म नहीं रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ने की मशीन बन गई है. बुधवार को रिलीज हुई 'पठान' को थिएटर्स में लंबा वीकेंड मिला और सिर्फ 5 दिन में ही फिल्म ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड ढहा दिए हैं. इंडिया में पहले ही दिन 57 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली 'पठान' ने 5 दिन में कलेक्शन का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
शाहरुख खान 4 साल बाद 'पठान' के साथ बतौर हीरो स्क्रीन पर लौटे हैं. उनकी पिछली रिलीज 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन नयी फिल्म के साथ आते ही शाहरुख ने साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का 'बादशाह' क्यों कहा जाता है. उनकी बादशाहत का सबूत ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं जो 'पठान' ने सिर्फ 5 दिन में तोड़ डाले हैं:
1. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
बड़ी स्क्रीन पर शाहरुख ने जिस तरह का कमबैक किया है वो उनके स्टारडम की शानदार कहानी है. 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' थी जो 10 साल पहले आई, 2013 में आई थी. रोहित शेट्टी के साथ शाहरुख की फिल्म ने, इंडिया में 227 करोड़ कमाए थे.
'पठान' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 60.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, 5 दिन बाद इंडिया में ऑलमोस्ट 281 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'पठान' सिर्फ 5 दिन में शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
2. बॉलीवुड की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म
'पठान' 5 दिन के कलेक्शन के साथ ही बॉलीवुड की 10 टॉप कमाऊ फिल्मों में शामिल हो चुकी है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान की 'दंगल' है जिसने इंडिया में 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 8वें नंबर पर काबिज 'सुल्तान' तक सभी फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हैं. 9वें पर आमिर की ही 'धूम 3' है जिसने तकरीबन 285 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'पठान' ने सिर्फ पहले वीकेंड की कमाई से ही इस लिस्ट में एंट्री ली है और इसमें से अजय देवगन की एकमात्र फिल्म 'तानाजी' को बाहर कर दिया है. 5वें दिन की कमाई के साथ 'पठान' का कलेक्शन 280.75 करोड़ पहुंच चुका है और इसने 10वें नंबर पर, 279.55 करोड़ कमाने वाली 'तानाजी' की जगह ले ली है.
3. हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा पहला हफ्ता
बॉलीवुड के साथ साउथ से आई फिल्मों के डबिंग वाले वर्जन भी जोड़ लें तो हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे धमाकेदार फिल्म 'KGF चैप्टर 2' रही है. ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो KGF 2 ने पहले वीकेंड ऑलमोस्ट 194 करोड़ रुपये कमा कर बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था. ये हिंदी फिल्मों के इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड था.
अब 'पठान' ने यश की फिल्म का रिकॉर्ड बहुत बड़े अंतर से तोड़ दिया है. ओपनिंग वीकेंड में शाहरुख की फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 271 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. यानी अब हिंदी फिल्मों का सबसे कमाऊ पहला वीकेंड 'पठान' के नाम है. लेकिन इस रिकॉर्ड में एक और जोरदार ट्विस्ट है.
हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ा पहला हफ्ता भी KGF 2 के नाम था और एक हफ्ते में इसने ऑलमोस्ट 269 करोड़ रुपये कमाए थे. 'पठान' सिर्फ 5 दिन में ही सबसे कमाऊ ओपनिंग हफ्ते का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. अगले 2 दिन में KGF 2 से इसका अंतर बढ़ता जाएगा.
4. सबसे तेज 500 करोड़
'पठान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 ही दिन में 542 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. शाहरुख की फिल्म से पहले भी बॉलीवुड ने 500 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्में देखी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि कोई भी फिल्म ये कमाई 10 दिन से कम में नहीं कर पाई है.
सलमान की 'सुल्तान' ने कमाई का ये पहाड़ 12 दिन में पार किया था, जबकि आमिर की 'दंगल' को 13 दिन लगे थे. 'पीके' और संजू को वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 14 दिन लगे थे, जबकि 'बजरंगी भाईजान' को 15 दिन लगे. शाहरुख की ग्लोबल फॉलोइंग का एक सबूत ये भी है कि 'पठान' ने बाकी सभी बॉलीवुड फिल्मों से तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
5. बॉलीवुड का 9वां सबसे बड़ा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड ग्रॉस के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'दंगल' है जिसका कलेक्शन 2070 करोड़ से ज्यादा था. इस मामले में बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों में, 542 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 'पठान' 9वें नंबर पर है. 7और 8 नंबर पर 'धूम 3' और 'टाइगर जिंदा है' हैं, दोनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 558 करोड़ था. 'पठान' के बाद लिस्ट में 10वीं फिल्म स्पाई यूनिवर्स की ही 'वॉर' है, जिसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 471 करोड़ रुपये था.
6. विदेशों में सबसे बड़ा कलेक्शन
सिर्फ विदेशों से 'पठान' की कमाई, यानी ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 207 करोड़ हो चुकी है. बॉलीवुड के इतिहास में ये कमाल अभी तक सिर्फ एक बार हुआ है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, आमिर खान की 'दंगल' ने ओवरसीज मार्किट (चीन को छोड़कर) में 30.7 मिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस मामले में दूसरे नम्बर पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' है जिसने 185 करोड़ से ज्यादा ओवरसीज कलेक्शन किया था.
'पठान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस सिर्फ 5 दिन में 200 करोड़ पार चला गया है और ये बताता है कि विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता कितनी जबरदस्त है. इसका एक मतलब ये भी है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा ओवरसीज कलेक्शन शाहरुख की 'पठान' के नाम होगा.