Pathaan Box Office Collection Day 12: पठान की सुनामी ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है. शाहरुख खान ने अपने धमाकेदार कमबैक को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. पठान की आंधी ऐसी चली है कि थमने का नाम नहीं ले रही. शाहरुख की फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को हैं. लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है.
बॉक्स ऑफिस पर छाया पठान
शाहरुख की पठान रिलीज के बाद से ही धमाके पर धमाका कर रही है. फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई करते हुए लगातार कई रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है. पहले वीकेंड की तरह पठान ने दूसरे वीकेंड पर भी मैजिक क्रिएट किया है.
पठान के सेकंड संडे की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म ने दूसरे संडे इतनी धमाकेदार कमाई करके एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान के सेकंड संडे का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन करीब 28 करोड़ रुपये रहा.
#Pathaan early estimates for 2nd Sunday is a whopping ₹ 28 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 6, 2023
All-India Nett..
शाहरुख की पठान ने दूसरे संडे में 28 करोड़ की कमाई करके ये साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के बादशाह तो वही हैं. भई कहना पड़ेगा ऐसा धमाका तो किंग खान ही कर सकते हैं.
800 करोड़ के पार हुई पठान
पठान की गूंज सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सुनाई दे रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस की तरह विदेशों में भी पठान का डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 850 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है. महज 12 दिनों में 850 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूना पठान फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी है.
#Pathaan WW Gross nears ₹ 850 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 6, 2023
पठान ने दंगल को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. पहले आमिर की दंगल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन अब शाहरुख खान की पठान ने कमाई के मामले में आमिर की दंगल को धूल चटा दी है और अब पठान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 430 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और कमाई अभी भी जारी है.
पठान की कमाई अब कहां जाकर रुकेगी...ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. क्यों सही कहा ना?