Pathaan Box Office Collection Day 4: पठान फायर है फायर...पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. हर तरफ सिर्फ पठान की गूंज है. शाहरुख की कमबैक फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है. बॉक्स ऑफिस पर तो सुनामी आ गई है. पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. रिलीज के चौथे दिन पठान ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
चौथे दिन पठान की ताबड़तोड़ कमाई
पठान ने चौथे दिन भी शानदार कमाई की है. शनिवार की छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला है. शाहरुख की फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है. इसी के साथ फिल्म ने महज चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#Pathaan Day 4 All-India Early estimates - ₹ 52 Crs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 29, 2023
Crosses ₹ 200 Crs Nett in 4 days..
वर्ल्डवाइड भी छाया 'पठान'
पठान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. विदेशों में भी पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जी हां, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 4 दिनों में 400 करोड़ हो चुका है.
#Pathaan crosses ₹ 400 Crs gross at the WW Box office in 4 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 29, 2023
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख का जलवा
ये नंबर्स बता रहे हैं कि बॉलीवुड के बादशाह तो शाहरुख खान ही हैं, जिन्होंने चार साल बाद ऐसा धुआंधार कमबैक किया कि बॉक्स ऑफिस पर फिर से बहार आ गई. थियेटर्स का सूनापन खत्म हो गया है. बंद पड़े सिंगल थियेटर्स फिर से खुल गए. ये कमाल तो शाहरुख ही कर सकते थे और उन्होंने कर दिखाया.
शनिवार की धुआंधार कमाई के बाद संडे की छुट्टी के दिन भी पठान कमाल करने वाली है. संडे के लिए एडवांस बुकिंग जोरों पर हुई है. शनिवार की तरह रविवार को भी पठान को लाखों दर्शक मिलने की उम्मीद है.
पठान ने रचा इतिहास
भारतीय सिनेमा के इतिहास में पठान सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसमें से 55 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्जन से आए और 2 करोड़ तेलुगू-तमिल से. ग्रैंड ओपनिंग के साथ पठान ने 'KGF चैप्टर 2' 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
दूसरे दिन 70 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया और 2 ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन तीसरे दिन 'पठान' की कमाई में गिरावट आई और इसका कलेक्शन 34 से 36 करोड़ के बीच रहा. लेकिन शनिवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ते हुए 52 करोड़ की कमाई की. वैसे आपने पठान देखी या नहीं ?