scorecardresearch
 

Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 5: पठान ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई 'आग', 5 दिन में 550 करोड़ के पार कमाई!

Pathaan Box Office Collection: पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए है. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है. 

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Pathaan Worldwide Box Office Day 5: पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है. 

Advertisement

पठान की धुआंधार कमाई

पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है. 

इस बार वीकेंड भी पठान के नाम रहा. शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की. पठान के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से इतिहास रचा है. 

 

5 दिन में 550 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी पठान

Advertisement

रविवार की छुट्टी का भी पठान को भरपूर फायदा मिला है. दुनियाभर में पठान की गूंज है. रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है.

 

बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के रियल बादशाह हैं. लंबे समय से बॉलीवुड बड़े हिट को तरस रहा था, ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे. ऐसे में शाहरुख की पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान दे दिया है. 

पठान के लिए लोगों का क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि लोग थियेटर्स के अंदर खुशी से पटाखे जलाने पर मजबूर हो गए. सीट्स पर खड़े होकर नाचने से कई सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं. पठान ने तो कुर्सियों की पेटी बांधने को कहा था लेकिन शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि सिनेमाघरों की कुर्सियां ही टूटने लगी हैं. क्या कभी किसी स्टार या फिल्म के लिए ऐसा दीवानापन देखा है?

 

Advertisement
Advertisement