scorecardresearch
 

Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 6: पठान की बादशाहत कायम, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार, बॉक्स ऑफिस के बाजीगर बने शाहरुख

Pathaan Box Office Collection Day 6: सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही. पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं. आइए जानते हैं छठे दिन पठान की कमाई कैसी रही.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 6: ताबड़तोड़ कमाई के बाद पठान के लिए इम्तिहान की घड़ी शुरू हो गई है. शाहरुख की फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला. फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. लेकिन असल टेस्ट अब शुरू हुआ है. लॉन्ग वीकेंड पर फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद हर किसी की नजरें वर्किंग डेज पर टिकी थीं. अब सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. वर्किंग डे पर पठान की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान का डंका बज रहा है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड छाई पठान

सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही. पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. महज 6 दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ के पार जाना पठान के लिए बड़ी कामयाबी की बात है.

 

 

सोमवार को पठान की कमाई में आई गिरावट

वीकेंड टेस्ट में छक्के छुड़ाने वाली पठान मंडे टेस्ट में थोड़ी लुढ़क गई है. यहां पठान का मुकाबला खुद से ही है. फिल्म ने रविवार को इंडिया में करीब 60.75  करोड़ की कमाई की थी. इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है. लेकिन वर्किंग डेज के हिसाब से कलेक्शन अच्छा है. 

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान की छठे दिन की कमाई करीब 25 करोड़ के आसपास रही है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. गिरावट के बाद भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है, जो पठान की गूंज को दर्शा रहा है. 

 

सोमवार को पठान की कमाई में भले ही गिरावट आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पठान की बादशाहत कायम है. दुनियाभर में पठान को लेकर दिख रहा क्रेज अद्भुत है. शाहरुख खान ने अपनी कमबैक फिल्म के साथ इतिहास के पन्नों में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है. रिलीज के बाद से ही पठान हर दिन नए रिकॉर्ड सेट कर रही है. पठान का तो हर तरफ जलवा ही जलवा है. 

सोमवार को किस फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई?
'बाहुबली 2' हिंदी में, पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसका कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा रहा था. इसके बाद 'टाइगर जिंदा है' 'हाउसफुल 4' और 'कृष 3' हैं जिन्होंने पहले सोमवार 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 5वें नंबर पर 27 करोड़ कमाने वाली 'बजरंगी भाईजान' के बाद अगली तीन फिल्में 'KGF 2' 'संजू' और 'दंगल' हैं, जिनका पहला सोमवार 25 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया था.  वहीं, पठान ने पहले सोमवार को 25 करोड़ की कमाई करके इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement