scorecardresearch
 

पठान के रिस्पॉन्स को देखते हुए रिलीज के 15 दिन पहले ही खोल दिए ओवरसीज टिकट विंडो, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई!

पिछले कुछ समय से सूखे पड़े बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान के जरिए पैसों की बारिश होगी या नहीं, इसे लेकर आजतक ने ट्रेड एक्सपर्ट्स से उनकी राय जानने की कोशिश की है. आईए जानते हैं, पठान के कलेक्शन को लेकर वो क्या अनुमान लगाते हैं.

Advertisement
X
पठान: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम
पठान: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर किंग खान और पठान दोनों ही ट्रेंड करने लगे हैं. हैरानी की बात यह है कि ट्रेलर रिलीज के बाद बायकॉट पठान और फिल्म को लेकर निगेटिविटी कम दिखी, जो मेकर्स के लिए एक पॉजिटिव साइन है.

Advertisement

पिछले कुछ समय से सूखे पड़े बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान के जरिए पैसों की बारिश होगी या नहीं, इसे लेकर हमने ट्रेड एक्सपर्ट्स से उनकी राय जानने की कोशिश की है. आईए जानते हैं, पठान के कलेक्शन को लेकर वो क्या अनुमान लगाते हैं.

इतने करोड़ का बिजनेस पक्का!
जाने-माने प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनसे एक्सपर्ट गिरीश जौहर कहते हैं, पठान के ट्रेलर का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आया है. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक चीज मैंने जो नोटिस की है कि इस फिल्म के ट्रेलर के लिए न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि साउथ के भी कई टेक्नीशियन और एक्टर भी सामने आकर प्रमोशन में लग गए हैं. देखा जाए, तो पठान के ट्रेलर के लिए देश की सारी इंडस्ट्री एकजुट हो गई है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग को लेकर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. फिल्म 25 जनवरी को आ रही है, तो काफी अच्छा स्टार्ट मिलेगा. जिस तरह का बज है, उससे तो यही अनुमान लगा सकता हूं कि फर्स्ट डे 30 से 35 करोड़ का मिनिमम बिजनेस तो फिल्म कर ही लेगी.

Advertisement

हिंदी फिल्म के इतिहास में पहली बार हुआ ये..
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट व क्रिटिक तरण आदर्श बताते हैं, बॉलीवुड के कलेक्शन के नजरिये से यह फिल्म अच्छी शुरुआत हो सकती है. वो कहते हैं न सांस में सांस आ जाएगी. इस फिल्म के फ्यूचर कलेक्शन की बात करें, तो ओवरसीज में एडवांस टिकट बुकिंग खोल दी गई है. हिंदी फिल्म के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पंद्रह दिन पहले टिकट विंडो खोले गए हैं. इतना जरूर कहूंगा पांच दिन के वीकेंड पर लग रही इस फिल्म को बहुत फायदा मिलेगा. बशर्ते कंटेंट अच्छा हो. वर्ना क्रिसमस में भी सर्कस लुढ़क जाती है. वहीं इस बात से सहमती जताते हुए गिरीश भी कहते हैं, फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने यशराज के कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर दिया है. आलम यह है कि उन्होंने ओवरसीज में एडवांस टिकटिंग की बुकिंग भी ओपन कर दी है. मुझे फिल्म का फ्यूचर बहुत ही प्रॉमिनेंस लग रहा है.

निगेटिविटी का भी मिलेगा फायदा
फिल्म से जुड़ने वाली कंट्रोवर्सी से क्या इसके बॉक्स ऑफिस को फायदा पहुंचाएगी के सवाल पर गिरीश कहते हैं, फिल्म लाइन में यह कहावत बहुत मशहूर है कि कोई भी पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी होती है. फिल्म को इससे फायदा ही हुआ है. ट्रेलर के बाद कोई ट्रोलिंग अब दिख नहीं रही है. वैसे भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बहुत कम हिस्सा है. इंडिया का जो मास है, वो सोशल मीडिया पर है ही नहीं. आम जनता को फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें लगता है कि ये पैसा वसूल एंटरटेनमेंट है, तो वो जरूर जाएंगे.

Advertisement

'बायकॉट बॉलीवुड बोलने वालों के मुंह पर ताला है पठान'
निगेटिविटी पर तरण कहते हैं, मैं ये मानता हूं कि सबसे पहला जो इंप्रेशन होता है, वो ट्रेलर का होता है. इसके देखने के बाद ही हम इस निर्णय पर आते थे कि हमें फिल्म देखनी है या नहीं देखनी है. सर्कस के ट्रेलर को बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया गया था. ऐसा नहीं था कि वो छोटी फिल्म थी. आज जो पठान का ट्रेलर आया है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. एक एंटरटेनमेंट के लिए आप जो भी देखना चाहते हैं, स्टार से लेकर लोकेशन, ग्लैमर, एक्शन, रोमांस सबकुछ भरा है. इस सवा दो मिनट के ट्रेलर में आपने दुनियाभर की बात कह दी और यह भी कहा है कि भई आपको फिल्म थिएटर में जाकर देखनी होगी. फिल्म में बहुत से सरप्राइजेस हैं, जिसका मैं खुल्लासा नहीं कर सकता. ओवरऑल कहना चाहूंगा कि यह उम्दा शुरूआत हुई है. खासकर वो लोग जो कहते थे कि बॉलीवुड खत्म हो गया है.. पैकअप हो गया है.. वैसे लोगों के मुंह पर ताले लगेंगे.

 

Advertisement
Advertisement