scorecardresearch
 

Pathaan Day 1 Worldwide Box Office: बॉक्स ऑफि‍स के बादशाह बने शाहरुख, पहले दिन में मारी सेंचुरी, लेकिन नहीं टूटा ये रिकॉर्ड

शाहरुख खान फैंस को ये जानकर काफी खुशी होगी कि उनके चहेते सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर पठान के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है. पठान ने पहले दिन भारत में 55 करोड़ के शानदार आंकड़े के साथ ओपनिंग की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Pathaan day 1 worldwide Box Office Collection: इसे कहते हैं धमाकेदार कमबैक... बॉलीवुड के बादशाह चार साल बाद लौटे, वो भी ऐसे कि सभी को चारों खाने चित्त कर दिया. एक्शन एंटरटेनर पठान के साथ वापसी कर शाहरुख ने इसके ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ इतिहास तो रचा ही. साथ में ये भी साबित किया क्यों वे बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं. पठान की पहले दिन की कमाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

Advertisement

पठान की कमाई ने मचाया गदर
पठान ने पहले दिन भारत में 55 करोड़ के शानदार आंकड़े के साथ ओपनिंग की. अब पठान इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है. घरेलू मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पठान का डंका बज रहा है. यकीन नहीं होता तो आंकड़े इसके गवाह हैं. शाहरुख खान फैंस को ये जानकर काफी खुशी होगी कि उनके चहेते सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. है ना सेलिब्रेटिंग मोमेंट? ये न्यूज सुनकर किंग खान फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए 100 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर पठान के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है. वे लिखते हैं- पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग की है. इस फिल्म से यूएई और सिंगापुर में शाहरुख खान का नंबर 1 डेब्यू हुआ है. पठान ने ओपनिंग डे न्यूजीलैंड में $110,000, ऑस्ट्रेलिया में $600K और यूएसए में बुधवार दोपहर तक  $1 Million कमा लिए थे.  

Advertisement

पठान इन फिल्मों से पिछड़ी
ट्रेड एनालिस्ट के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं. यूजर लिखता है- केजीएफ का बाप पठान. दूसरे ने लिखा- सुपर सिर्फ बॉलीवुड हीरो ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकता है. यूजर लिखता है- बादशाह इज बैक. सचमुच में किंग खान ने जिस तरह धमाकेदार कमबैक किया है वो बताता है आज भी वे नंबर 1 खान हैं. पठान ने पहले दिन की कमाई में केजीएफ चैप्टर 2 को भी धूल चटा दी है. केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का फर्स्ट डे कलेक्शन 53.95 करोड़ था. लेकिन पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पठान केजीएफ 2 को टक्कर नहीं दे पाई है. केजीएफ 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं RRR ने फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ और बाहुबली 2 ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था.

पठान को रिपब्लिक डे का अच्छा खासा फायदा मिलेगा. फिल्म की कमाई का आंकड़ा डबल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म के नॉनस्टॉप शोज चल रहे हैं. अगर आपने अभी तक पठान नहीं देखी तो बिना देर किए देख डालिए, यकीन मानें निराश नहीं होंगे.


 

Advertisement
Advertisement