पठान फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. चार साल के बाद शाहरुख पर्दे पर तो वापसी कर ही रहे हैं. साथ ही दीपिका के साथ बनी हिट जोड़ी भी दर्शकों को देखने मिल रही हैं. मजेदार बात ये भी है कि जॉन अब्राहम के साथ पहली बार एक्टर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म हर मायने में दर्शकों को अपील कर रही है.
सीन सुनकर चौंके जॉन
फिल्म में जॉन अब्राहम मेल विलेन के रोल में हैं. पठान में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स भी दिए गए हैं. फैंस उनके इस अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि कैसे वो अपने सीन्स सुनकर चौंक गए थे. पठान में अपने बेस्ट लुक्स को लेकर तारीफ बटोर रहे जॉन का कहना है कि- उन्हें नहीं पता था कि इस एक्शन थ्रिलर में उन्हें अपनी बॉडी को इतना रिवील करना पड़ेगा.
जॉन ने कहा- "मुझे पता भी नहीं था कि पठान में मैं शर्टलेस दिख रहा हूं और ऐसे मेरी बॉडी पर गोली मारी जाएगी. ये सीन बताते हुए सिड ने मुझे चौंका दिया था.'' हालांकि, जॉन अपनी डाइट को लेकर सुपर कन्सिस्टेंट हैं. उनका फिटनेस लेवल भी इंटेंस है. इसलिए उनको शर्टलेस दिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. बाकी एक्टर्स को अपनी बॉडी शो करने के लिए महीनों ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, लेकिन जॉन तो हमेशा ही फिट रहते हैं.
शाहरुख के लिए फैंस में पागलपन
जॉन ने कहा-"मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफस्टाइल है, इसलिए मैं किसी फिल्म के लिए खुद को बदलता नहीं. मैं विश्वास से कहना चाहता हूं कि मैं डिसिप्लिन में रहना पसंद करता हूं. पठान में एक सीन है जहां जॉन शाहरुख पर बंदूक से गोली चलाते हैं. जॉन ने इसी सीन की डिटेल्स देते हुए जानकारी शेयर की.
शाहरुख 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं और उनकी वापसी के क्रेज ने पूरे देश में तूफान ला दिया है. हर फैन की जुबान पर पठान का नाम है. फैंस के बीच इस पागलपन को देखते हुए जॉन कहते हैं- मुझे लगता है कि पूरी दुनिया शाहरुख खान को स्क्रीन पर देखना चाहती है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. उनमें एक पागलपन है और मुझे लगता है कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा काम किया है जिसे आप इस फिल्म में भी पसंद करेंगे."
यश राज फिल्म्स की एड्रेनालाईन पंपिंग फिल्म, पठान, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.