scorecardresearch
 

'पठान' रिलीज से पहले YRF ने बचाए 15-20 करोड़, शाहरुख खान शुरू करेंगे नया ट्रेंड?

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म से जुड़ी होने वाली किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनेंगे. कुछ कहेंगे नहीं तो कोई बवाल भी नहीं होगा. वैसे अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने भी यही स्ट्रैटेजी को फॉलो किया था. तो क्या फिल्म की मार्केटिंग का यह एक अनोखा तरीका है जो मेकर्स ने खोज निकाला है?

Advertisement
X
पठान
पठान

25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हो रही है. बस कुछ ही दिन बाकी हैं. किंग खान, बड़े पर्दे पर अपने फैन्स के सामने हाजिर हो जाएंगे. चार साल बाद शाहरुख स्क्रीन्स पर नजर आएंगे. तो लाज्मी है कि इनकी रिलीज ग्रैंड लेवल पर होने वाली है. लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. नई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तैयार की है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म का कोई भी स्टार कास्ट मीडिया में इंटरव्यू नहीं देगा.

Advertisement

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म से जुड़ी होने वाली किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनेंगे. कुछ कहेंगे नहीं तो कोई बवाल भी नहीं होगा. वैसे अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने भी यही स्ट्रैटेजी को फॉलो किया था. तो क्या फिल्म की मार्केटिंग का यह एक अनोखा तरीका है जो मेकर्स ने खोज निकाला है? इसके पीछे एक वजह यह हो सकती है कि फिल्म के प्रमोशन में काफी पैसा लगता है. उसे मेकर्स बचाकर किसी और प्रोजेक्ट के काम में ला सकते हैं. इंडिया टुडे ने इस बारे में कुछ ट्रेड एक्स्पर्ट्स से बात की है. आइए जानते हैं उनका क्या कहना है...

'पठान' को नहीं किसी प्रमोशन की जरूरत
ट्रेड एक्स्पर्ट रमेश बाला का कहना है कि 'पठान' के साथ एक दिक्कत यह आई है कि यह रिलीज से पहले ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई है. लोग बिकिनी के रंग को लेकर, बायकॉट कल्चर को लेकर बातें कर रहे हैं. इंटरव्यूज अगर स्टार कास्ट देती हैं तो उनसे इस कॉन्ट्रोवर्सी पर जरूर सवाल किए जाएंगे. उनका स्टेटमेंट मोड़- तोड़कर पेश किया जाएगा. निगेटिविटी जेनरेट होगी. SRK से कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल होंगे तो दीपिका से बिकिनी पर सवाल किए जाएंगे. तो कहीं न कहीं यह फिल्म पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. जितनी भी ऑडियन्स ने फिल्म के ट्रेलर को देखा है, उसे पसंद आया है. यहां तक कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छा परफॉर्म करती दिख रही हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू देने की जरूरत फिर कहां आ पड़ी है. 'पठान' की स्टार कास्ट के पास तो वजह है कि वह मीडिया में इंटरव्यू न दे, फिर भी उनकी फिल्म चल जाएगी. शायद हिट हो जाएगी, लेकिन अगर यह तरीका बाकी के स्टार्स अपनाते हैं तो सोचने वाली बात है. 

Advertisement

फिल्म प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट अमूल वी मोहन ने कहा, "यह कोई नया तरीका नहीं है कि आपकी फिल्म रिलीज हो रही है और आप मीडिया में इंटरव्यू नहीं दे रहे हैं. इससे पहले भी ऐसा हुआ है और 'दृश्यम 2' की स्टार कास्ट आपके सामने जीता- जागता उदाहरण है. शाहरुख खान 'पठान' के साथ कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. YRF, किंद खान को स्पाई यूनिवर्स से रूबरू करा रहा है. तो सभी के लिए यह एक इवेंटफुल फिल्म है, जिसकी ट्रेडिशनल मार्केटिंग करना मुझे सही नहीं लगता. पिछली बार YRF ने रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' का बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया था. इंटरव्यूज हुए थे और सबकुछ हम लोगों ने देखा ही था. YRF के लिए कहना पड़ेगा कि वह अपनी फिल्मों  के प्रमोशन्स काफी सूझबूझ से करते हैं. तो हमारे लिए शाहरुख की फिल्म का प्रमोशन न होना कोई नई बात नहीं है."

गलत स्टेटमेंट से हो सकती है कॉन्ट्रोवर्सी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि सभी स्टार्स को इंटरव्यूज देने बंद कर देने चाहिए. तरण ने कहा, "शाहरुख की फिल्म की स्टार कास्ट ने जो कदम उठाया है, उससे फ्यूचर में आने वाली बाकी की फिल्मों के मेकर्स को भी सीख लेनी चाहिए. यह बात कोई नई नहीं है. 70-80 के दशक में भी इंटरव्यूज नहीं होते थे. उस समय फिल्मों के ट्रेलर आते थे. न्यूजपेपर में क्लिपिंग्स आती थीं. बड़े से बिलबोर्ड्स लगते थे. और आज के समय में कोई फिल्म आती है, स्टार उसके बारे में कुछ कहता है तो उसका स्टेटमेंट रातोरात वायरल होने लगता है. उसपर कॉन्ट्रवर्सी होनी शुरू हो जाती है. हमें यह सब क्यों चाहिए? मैं तो सभी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से रिक्वेस्ट करूंगा कि इंटरव्यू देने बंद कर दो. फिल्म की कहानी को बोलने दो. अपनी फिल्म को हाइलाइट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करो. और अगर आप इंटरव्यू देना ही चाहते हो तो एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर कर दो और अपने सभी हैंडल्स पर उसे अपलोड कर दो."

Advertisement

तरण ने आगे कहा कि गलत स्टेटमेट से कॉन्ट्रोवर्सी होने के चांस रहते हैं. बॉलीवुड बायकॉट तो एक छोटी सी चीज है. स्टार्स अपने स्टेटमेंट के जरिए इतनी चीजें कह देते हैं कि जिसके कोई मायने भी नहीं होते. यहां तक कि उनके द्वारा बोली चीजें फिल्म से जुड़ी भी नहीं होती हैं. ऐसे में मीडिया में वह टारगेट बन जाते हैं. लोग भी उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. 

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने 'बेशर्म रंग' गाने पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, "इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी के चलते स्टार्स खुलकर नहीं बोल पाते हैं. न ही वह मीडिया के साथ इंट्रैक्ट कर पाते हैं. मीडिया इस तरह के सेंसेशनल सवाल करती है कि स्टार्स उनका जवाब देने से बचते हैं. और जब वे बचते हैं तो उसपर और कॉन्ट्रोवर्सी होती है."

फिल्म का प्रमोशन न करके बचेंगे करोड़ों रुपये
फिल्म को प्रमोट करने में काफी पैसा लगता है. तरण आदर्श ने कहा, "प्रमोशन्स में काफी पैसा लगता है. हालांकि, यह फिल्म पर भी निर्भर करता है. करीब 12 करोड़ रुपये एक फिल्म के प्रमोशन में लगते हैं, जिसमें स्टार कास्ट की मॉल विजिट, इंटरव्यू और बाकी की चीजें शामिल रहती हैं." रमेश बाला ने कहा, "'पठान' जैसी बड़ी फिल्म के लिए स्टार कास्ट को काफी जगह ट्रैवल करना पड़ेगा. 5 स्टार होटल बुक होंगे. मेकअप और खाने-पीने का सब मिलाकर करीब 20-25 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन में लग जाएंगे. ऐसे में कंपनी अपना यह पैसा बचा सकती है."

Advertisement

साउथ वर्सेस हिंदी फिल्म मार्केटिंग
हिंदी और साउथ फिल्म प्रमोशन में तुलना करते हुए रमेश बाला ने कहा, "साउथ में एक्टर्स जैसे अजीत और विजय, ये लोग इंटरव्यूज नहीं देते हैं और न ही अपनी फिल्म को प्रमोट करते हैं. वहीं, बॉलीवुड सिनेमा अपनी फिल्मों को काफी प्रमोट करता है. कई इंटरव्यूज देता है. 'वरिसु' और Thunivu, दोनों के लिए अजीत और विजय ने कोई इंटरव्यू नहीं दिया. और देखिए, दोनों की फिल्में अच्छा कमा रही हैं. पिछले 10 सालों से यह चीजें साउथ में चल रही हैं. बड़े स्टार्स इंटरव्यू नहीं देते हैं और फैन्स फिर भी इन्हें पसंद करते हैं. इनकी ओपनिंग भी काफी अच्छी देखने को मिलती है. लेकिन बॉलीवुड को अगर देखा जाए तो यहां अब होना शुरू हुआ है. वैसे बॉलीवुड अपनी कमर्शियल प्रमोशन के लिए ज्यादा जाना जाता है. साउथ के लोग शाहरुख खान के इंटरव्यू देखते हैं और उसके बारे में बात भी करते हैं. बॉलीवुड ने हमेशा यही उदाहरण सेट किया है कि फिल्म को प्रमोट कैसे किया जाए, लेकिन साउथ में बिना इंटरव्यू के स्टार्स चलते हैं."

YRF के लिए कितनी जरूरी है 'पठान'?
पेंडेमिक के बाद YRF ने चार फिल्में रिलीज कीं, और चारो ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. 'पठान' कंपनी के लिए काफी जरूरी फिल्मों में से एक है. तरण आदर्श ने कहा कि 'पठान' एक बड़ी फिल्म है. शाहरुख इससे चार साल बाद वापसी कर रहे हैं. फैन्स के लिए 25 जनवरी का दिन ड्राय डे नहीं होने वाला है. वैसे अगर होता भी है तो YRF ने अपने हिस्से के उतार- चढ़ाव पहले से देखे हुए हैं. 

Advertisement

रमेश बाला ने कहा कि YRF के लिए यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पहले की चार फिल्में फ्लॉप हुई हैं. जो बीत चुका, उसपर इन्हें मिट्टी डालनी होगी और पठान के साथ नई शुरुआत करनी होगी. 'पठान' में काफी पैसा लगा है. यह एक बड़े बजट में बनी फिल्म है. पूरे बॉलीवुड के लिए यह एक बेहद ही जरूरी फिल्म है. इसका बॉक्स ऑफिस सक्सेस क्रिटिक्स को चुप करा सकता है. साउथ और हिंदी सिनेमा पर होने वाली बहस को भी इस फिल्म के हिट होने से जवाब मिल सकता है. 

क्या है 'पठान' का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन?
कहा जा रहा है कि 'पठान' करीब 35-40 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग्स पहले से ही काफी हाई है. तरण आदर्श ने कहा कि मीडिया संग बातचीत और फिल्म के प्रमोशन्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कोई लेना- देना नहीं है. 25 जनवरी का दिन सेलिब्रेट होगा. कहा यह भी जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की ओपनिंग 36 करोड़ थी, 'पठान' इसे पछाड़ सकती है. शाहरुख की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement