scorecardresearch
 

सलमान खान संग 'टाइगर 3' में दिखेंगे शाहरुख खान? 'पठान' ने दिया बड़ा हिंट

जैसी उम्मीद थी पठान को फैंस का उससे दोगुना प्यार मिल रहा है. पठान के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं. पठान में जॉन इब्राहिम, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक्शन देख कर फैंस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं. वहीं फिल्म में सलमान के कैमियो ने लोगों को डबल खुशी दे दी.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान

4 साल का इंतजार खत्म हुआ. 'पठान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिसपॉन्स मिलना भी शुरू हो गया है. दिलचस्प बात है फिल्म में सलमान खान के कैमियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे अगर सलमान के कैमियो पर थिएटर में तालियां बजा ली हैं, तो अब एक गुडन्यूज और सुन लीजिए. खबर है कि शाहरुख खान, सलमान खान की 'टाइगर 3' में कैमियो कर सकते हैं. 'पठान' में इस बात को लेकर बड़ा हिंट भी दिया गया है. 

Advertisement

'टाइगर 3' में दिखेंगे शाहरुख
जैसी उम्मीद थी 'पठान' को फैंस का उससे दोगुना प्यार मिल रहा है. 'पठान' के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं. 'पठान' में जॉन इब्राहिम, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक्शन देख कर फैंस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं. वहीं फिल्म में सलमान के कैमियो ने लोगों को डबल खुशी दे दी. लंबे समय बाद बड़े पर्दे शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखा गया.

'पठान' में भाईजान और किंग खान का एक्शन दर्शकों को काफी भा गया. चंद मिनट के सीन में सलमान पूरी लाइमलाइट लूट ले गए. इस सीन के दौरान टाइगर ने उनके चाहने वालों को बड़ा हिंट दिया. एक्शन सीन के दौरान टाइगर (सलमान खान) पठान (शाहरुख खान) को बचाने पहुंचता है. पठान की जान बचाने के बाद टाइगर कहता है, 'एक बड़े मिशन पर जा रहा हूं. टाइगर को पठान की जरूरत पड़ सकती है. तू जिंदा रहेगा ना?' पठान भी टाइगर से वादा करता है कि वो जरूर आएगा. फिल्म के इस डायलॉग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान 'टाइगर 3' में नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

'टाइगर 3' मचाएगी धमाल 
शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस हमेशा ही इन्हें साथ देखने के लिए बेताब दिखाई देते हैं. 'पठान' में दोनों का एक्शन सीन देखने के बाद अब फैंस इन्हें 'टाइगर 3' में देखने को एक्साइटेड हैं. पिछले साल 'टाइगर 3' से सलमान खान और कटरीना कैफ का लुक जारी किया गया था. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिख सकते हैं. फिल्म के लिए इमरान ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है. 

फिलहाल 'टाइगर 3' के लिए अभी इंतजार करना बाकी है. जब तक ये बताइए कि आपने पठान देखी या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement