scorecardresearch
 

Besharam Rang Troll: कॉपी है शाहरुख खान का गाना 'बेशर्म रंग'? दीपिका के डांस का उड़ा मजाक, मीम्स Viral

पठान के गाने बेशर्म रंग को ट्रोल किया जा रहा है. दीपिका पादुकोण के डांस का मजाक उड़ाया जा रहा है. कई लोगों ने पूरे गाने पर ही सवालिया निशान खड़े किए हैं. यूजर्स ने पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग को कॉपी बताया है. वो भी जैन के मकीबा (Makeba) गाने से. यूजर्स को दोनों गानों की बीट्स एक जैसी लगी है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

लो जी. जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था वही हुआ. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग ट्रोल हो रहा है. इसकी कई वजहें हैं जैसे दीपिका पादुकोण के सेंसुअश डांस स्टेप्स और जैन के मकीबा गाने की धुन चुराना.  सोशल मीडिया पर दीपिका के डांस स्टेप्स पर फनी मीम्स बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सॉन्ग बेशर्म रंग ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement

बेशर्म रंग गाने पर बने मीम्स
बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखा. दीपिका का पावरफुल डांस फैंस को घायल कर रहा है. बेशर्म रंग की कोरियोग्राफी को खूब नोटिस किया जा रहा है. ऐसे में मीम मेकर्स भला कैसे पीछे रहते. उन्होंने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के हुक स्टेप पर मीम्स बना डाले. दीपिका का एक डांस स्टेप है जिसमें वे बेंड होकर twerk कर रही हैं. गाना रिलीज होने पर इस हुक स्टेप को लोगों ने नोटिस भी किया. अब इस पर बने मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.

ट्रोल हो रहा दीपिका का डांस
एक यूजर ने लिखा- बेड के नीचे अपनी चप्पल ढूंढते हुए. दूसरे ने लिखा- कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और मेरी फेवरेट दीपिका पादुकोण क्या सोच रही थीं? बैकग्राउंड डांसर ज्यादा फनी एक्ट कर रहे  हैं. जैसे सबमें माता आ गई है. यूजर्स का कहना है क्यों मेकर्स अच्छा कोरियोग्राफर नहीं ढूंढ सके.  लोग डांसिंग स्टेप्स देखकर कंफ्यूज हैं. यूजर्स ने पूछा- गाने में दीपिका और बैकग्राउंड डांसर्स क्या कर रहे हैं?

Advertisement

इतना ही नहीं कई लोग दीपिका के डांसिंग एक्ट को नहीं बल्कि पूरे गाने पर ही सवालिया निशान खड़ा कर रहे  हैं. यूजर्स ने पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग को कॉपी बताया है. वो भी जैन के मकीबा (Makeba) गाने से. यूजर्स को दोनों गानों की बीट्स एक जैसी लगी है. लोगों ने मेकर्स पर मकीबा गाने को चुरान का आरोप लगाया है. बेशर्म रंग और मकीबा दोनों गानों के क्लिप्स को सबूत के  तौर पर शेयर किया जा रहा है.


बेशर्म रंग गाना चुराया गया?
अगर आप इन दोनों के गानों के बीट्स सुनेंगे तो आपको भी कहीं ना कहीं समानताएं देखने को मिलेंगी. शख्स ने कहा- जैसे ही मैंने बेशर्म रंग सुना मुझे एहसास हुआ ये धुन मैंने पहले भी कहीं सुनी है. जैन के मकीबा गाने से ये कॉपी है. विशाल-शेखर ने अच्छा काम किया है. ओरिजनल क्रिएटर को मेंशन नहीं किया. दूसरे ने लिखा- इस्माइल अब्बास कव्वाल की लाइनों हमें तो लूट लिया... को भूल जाइए. पठान गाना फ्रेंच सिंगर जैन के गाने मकीबा से चुराया गया है. पठान के मेकर्स पर लोग जमकर बरस रहे हैं. कईयों को बेशर्म रंग गाना ऋतिक की फिल्म वॉर के घुंघरू गाने की वाइब्स दे रहा है.

बात करें मकीबा सॉन्ग की तो इसे फ्रेंच सिंगर-सॉन्गराइटर जैन ने गाया है. ये सॉन्ग 2015 में रिलीज हुआ था. सॉन्ग उनकी डेब्यू एल्बम Zanaka से है. ये गाना सुपर डुपर हिट हुआ था.

Advertisement

गाने को कोरियग्राफी और मकीबा गाने से बीट्स चुराए जाने पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बेशर्म रंग को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है. पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस मूवी से किंग खान पर्दे पर 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं. किंग खान फैंस को मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement