scorecardresearch
 

Pathaan trailer Twitter reaction: 'पठान' के ट्रेलर से इंप्रेस हुए फैन्स, बोले- बॉलीवुड की डूबती नइया को बचाएंगे शाहरुख खान

'पठान' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका और हमेशा की ही तरह इस बार भी शाहरुख खान ने अपने फैन्स का दिल जीत लिया है. कुछ फैन्स शाहरुख की पहले रिलीज हुई फिल्मों से इसकी तुलना कर रहे हैं. एक्टर चार साल बाद बड़े पर्दे पर जो वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान 'पठान'
शाहरुख खान 'पठान'

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. और जितनी उम्मीदें फैन्स ने इससे लगाई हुई थीं, बादशाद सबपर खरे उतरते नजर आ रहे हैं. शाहरुख के फैन्स के लिए आज का दिन बहुत बड़े सेलिब्रेशन का है. फिल्म रिलीज होने के 15 दिन पहले 'पठान' का ट्रेलर रिलीज करके शाहरुख ने अपने चाहने वालों के दिलों की धड़कने और भी तेज कर दी हैं. दर्श एक-एक मिनट फिल्म के रिलीज होने के लिए कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म 'पठान' के ट्रेलर रिलीज के रिएक्शन पर अगर गौर करें तो यह ज्यादातर सभी को पसंद आया है. एक्शन पैक्ड इस फिल्म में स्टार कास्ट काफी मजबूत दिख रही है. जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. डिंपल कपाड़िया पुलिस ऑफिसर बनी दिख रही हैं. दीपिका पादुकोण संग शाहरुख खान का रोमांटिक एंगल हर किसी के दिल की धड़कने तेज कर रहा है. 

फैन्स और यूजर्स के मिक्स्ड हैं रिएक्शन्स
हालांकि, कुछ यूजर्स शाहरुख की इस फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड तो हवा दे रहे हैं. एक्टर पूरे चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद से दो-तीन फिल्मों को छोड़कर किसी भी फइल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. बल्कि आमिर खान और अक्षय कुमार का भी जादू फीदा पड़ता नजर आया है. शाहरुख के भरोसे ही शायद बॉलीवुड इंडस्ट्री की नइया पार हो सकती है. एक ओर फैन्स कह रहे हैं कि किंग खान ही डूबते बॉलीवुड को बचा सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने केवल ट्रेलर देखकर ही फिल्म को फ्लॉप बताना शुरू कर दिया है. थोड़े- बहुत मिक्स्ड रिएक्शन्स ट्रेलर को देखने के बाद सामने आते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

'पठान' के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी
फिल्म के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी थी. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसपर आपत्ति जताई ती. उन्होंने फिल्म से कुछ सीन्स को हटाने की डिमांड की थी. हालांकि, सेंसर बोर्ड और फिल्म के मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है. इतना जरूर है कि फिल्म के ट्रेलर में दीपिका 'भगवा बिकिनी' में नहीं दिख रही हैं. हां, एक एक्शन सीन में वह ऑरेंज सारॉन्ग जरूर पहने नजर आ रही हैं. लेकिन ऊपर उन्होंने इसके साथ व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement