scorecardresearch
 

Pathan Controversy: 'बेशर्म रंग' के भगवा विवाद पर बोलीं राम्या, 'ये सिर्फ दीपिका नहीं महिलाओं के खिलाफ....'

राम्या ने ना सिर्फ दीपिका बल्कि महलाओं के लिए लोगों के मन में आने वाली द्वेष भावना को ही कटघरे में खड़ा किया. राम्या ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि - सामंथा को उनके डायवोर्स के लिए ट्रोल किया गया. दीपिका को उनके कपड़ों के लिए, साई पल्लवी को उनके ओपिनियन के लिए, वहीं रश्मिका को उनके सेपरेशन के लिए

Advertisement
X
राम्या, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान
राम्या, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान

पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर अब तक कई हिदूं संगठनों ने आपत्ति जताई है. हर किसी को दीपिका के पहने भगवा रंग की बिकिनी से प्रॉब्लम हो रही है. पहले हिंदू महासभा, फिर वीर शिवाजी ग्रूप, उसके बाद विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस. सभी ने गाने में दीपिका के लुक पर सवाल उठाए. हर किसी की मांग है कि इसमें बदलाव किए जाएं, वरना फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. विवाद को मिलते तूल को देखते हुए पूर्व लोक सभा सदस्य राम्या ने दीपिका के समर्थन में एक ट्वीट किया. 

Advertisement

महिलाओं के प्रति द्वेष
राम्या ने ना सिर्फ दीपिका बल्कि महिलाओं के लिए लोगों के मन में आने वाली द्वेष भावना को ही कटघरे में खड़ा किया. राम्या ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि - सामंथा को उनके डायवोर्स के लिए ट्रोल किया गया. दीपिका को उनके कपड़ों के लिए, साई पल्लवी को उनके ओपिनियन के लिए, वहीं रश्मिका को उनके सेपरेशन के लिए. इतना ही नहीं कई महिलाओं को उनके हर चॉइस के लिए. चुनने का अधिकार हमारा बेसिक राइट है. महिलाएं मां दुर्गा का रूप मानी जाती हैं. लेकिन इस बुरी भावना के खिलाफ हमें लड़ना ही होगा.

 

राम्या के इस स्टेटमेंट पर कई लोगों ने अपनी सहमति जताई तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया और इस ट्वीट को पॉलिटिकल बताया. दीपिका के भगवा बिकिनी विवाद पर अब तक कई लोगों ने आपत्ति जताई है. बीते दिन ही कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान ने मंच पर से लोगों को सीधे तौर पर जवाब दिया था. 

Advertisement

शाहरुख खान के जवाब पर भड़की VHP

मॉर्डन जमाने और सोशल मीडिया पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है. मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ती है. इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है. सिनेमा इंसान के बर्ताव को दिखाता है, जिससे मानव भाईचारा और सहानुभूति आती है.  

शाहरुख खान के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी दिखाई और कहा- 'शाहरुख खान एरोगेंट बर्ताव कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'माफी मांगने की बजाय, शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं. कोलकाता में खान ने कहा कि भारत का सोशल मीडिया संस्कारी मानसिकता वाला हो गया है.' जैन ने आगे कहा, 'अगर शाहरुख माफी नहीं मांगते तो हम उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे.'

 

Advertisement
Advertisement