scorecardresearch
 

TV की हसीनाओं पर चढ़ा 'बेशर्म रंग' का खुमार, दीपिका से कम नहीं इनका डांस

'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. वायरल गाने के पीछे कई वजहें हैं. पहली वजह दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के फैंस हैं. वहीं दूसरी कारण इसके विरोध में नजर आ रहे लोग. वहीं अब हिना खान, हिमांशी खुराना और शिवांगी जोशी 'बेशर्म रंग' पर झूमती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
हिना खान, दीपिका पादुकोण
हिना खान, दीपिका पादुकोण

'पठान' के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई नेता और अभिनेता दीपिका पादुकोण की बिकिनी पर सवाल उठा चुके हैं. हालांकि, तमाम विरोधों के बावजूद शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म का गाना ट्रेंड कर रहा है. कई एक्ट्रेसेज गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाकर दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करती दिख रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेसेज पर चढ़ा बेशर्म रंग का खुमार 
'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. वायरल गाने के पीछे कई वजहें हैं. पहली वजह दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के फैंस हैं. वहीं दूसरी कारण इसके विरोध में नजर आ रहे लोग हैं. वहीं अब हिना खान, हिमांशी खुराना और शिवांगी जोशी 'बेशर्म रंग' पर झूमती दिखाई दे रही हैं.

-शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी टेलीविजन और सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टार हैं. 'पठान' का पहला गाना रिलीज होते ही शिवांगी जोशी ने झट से इस पर रील बना डाली. शिवांगी ना सिर्फ गाने पर थिरकीं, बल्कि उन्होंने 'पठान' स्टार्स को सपोर्ट करने के लिये व्हाइट और ऑरेंज कलर की ड्रेस भी पहनी है. 

-दलजीत कौर
शिवांगी जोशी के बाद दलजीत कौर ने 'बेशर्म रंग' सॉन्ग पर रील बनाकर शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स दोनों ही देखने लायक है. 

Advertisement

-हिना खान
ट्रेंडिग रील्स के दौर में हिना खान ने 'बेशर्म रंग' गाने पर वीडियो बनाकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. हिना खान की वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

-हिमांशी खुराना
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने पर हिमांशी खुराना ने भी थिरकती दिखाई दीं. वीडियो में शॉर्ट ड्रेस पहनकर जिस तरह हिमांशी थिरकीं हैं. वो देख कर सच में मजा आ गया. 

क्यों हो रही है कंट्रोवर्सी?
'बेशर्म रंग' गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अलग अंदाज में नजर आए. म्यूजिक वीडियो के एक सीन में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनकर सेंशुएश डांस मूव्स करती दिखीं. बस फिर क्या था. कुछ संगठनों को दीपिका की बिकिनी में 'भगवा रंग' नजर आया और हर ओर इसका विरोध होने लगा. 

पठान कंट्रोवर्सी पर मेकर्स या स्टार्स ने अब तक कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है.  
 

 

Advertisement
Advertisement