scorecardresearch
 

पिता के निधन पर एक्ट्रेस पत्रलेखा का पोस्ट, मैं नाराज हूं, दुखी भी, आप बिना कुछ कहे चले गए

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता का निधन हो चुका है. इसकी जानकारी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी. उन्होंने लिखा, मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है और मेरे पास शब्द भी नहीं है. ये तकलीफ, ये दर्द मुझे हर तरीके से तोड़ रहा है. आप बिना कुछ बोले चले गए पापा"

Advertisement
X
पत्रलेखा
पत्रलेखा

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता का निधन हो चुका है. इसकी जानकारी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी. पत्रलेखा ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनके पिता की तस्वीर दिखाई दे रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए पत्रलेखा ने बताया कि वे अपने पिता से आखिरी बार मिल नहीं पाईं. उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड के सेलेब्स भी शोक जता रहे हैं. 

Advertisement

पत्रलेखा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 
पत्रलेखा ने पिक्चर को शेयर करते हुए कैप्शन में इमोशनल पोस्ट लिखा कि मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है और मेरे पास शब्द भी नहीं है. ये तकलीफ, ये दर्द मुझे हर तरीके से तोड़ रहा है. आप बिना कुछ बोले चले गए पापा" 

पत्रलेखा ने आगे लिखा, "मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी, आपका हिस्सा बनी रहूंगी. मैं आशा करती हूं कि मैं आपको रोज गर्व महसूस करवा पाऊं. इस खूबसूरत जिंदगी को देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आपने हमेशा ही जरुरत से ज्यादा मेहनत की है ताकि आप हमें अच्छी जिंदगी दे पाओ. आप एक अच्छे पिता होने के साथ-साथ बेहद ही अच्छे पति भी थे. आपको आपके काम से बहुत प्यार था और आप उसमे बेस्ट थे. आपके सारे दोस्त मुझसे ये कह रहे थे कि आप एक महान दोस्त, फिलॉस्फर और एक गाइड थे. जिंदगी के दूसरे मोड़ पर आपको देखने की आशा करती हूं मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. 
 
सोनम-भूमि ने जताया शोक 
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में पत्रलेखा के खास दोस्त और सहकर्मी ने उनके इस पोस्ट पर अपने कमेंटस शेयर कर दुख जाता रहे हैं. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, शोक व्यक्त कर रही हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले, इस मुश्किल वक्त में आपको ढेर सारी ताकत मिले. तो वहीं सोनम कपूर ने कमेंट करते हुए दुख जताया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement