फ्लाइंग सिख के नाम से दुनियाभर में मशहूर धावक मिल्खा सिंह का 18 जून को निधन हो गया. मिल्खा सिंह 91 साल के थे. देश-विदेश में भारत का नाम ऊंचा करने वाले मिल्खा सिंह की जिंदगी हर देशवासी को एक प्रेरणा देती है. मिल्खा सिंह की महान शख्सियत को देखते हुए साल 2013 में उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘भाग मिल्खा भाग’. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था जबकि उनके गुरु का किरदार एक्टर पवन मल्होत्रा ने निभाया था.
प्रेरणा का स्त्रोत थे मिल्खा सिंह
आजतक से बात करते हुए पवन मल्होत्रा ने ना सिर्फ मिल्खा सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी बल्कि उन्होंने मिल्खा सिंह से अपनी पहली मुलाकात की यादें भी हमसे शेयर की. पवन मल्होत्रा कहते हैं कि ‘मिल्खा सिंह जी हर खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत थे. अब तो फिल्म को पूरी दुनिया देख चुकी है कि कैसे वो जमीन से उठकर सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचे थे. मुझे इस बात का संतोष है कि मिल्खा जी ने जिंदगी की एक लम्बी पारी खेली और अंत तक वो जॉगिंग करते रहे और खुद को फिट रखते थे.’
मिल्खा सिंह का निधन, अमिताभ-शाहरुख समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
पवन मल्होत्रा आगे कहते हैं कि ‘हम सब जानते हैं कि मिल्खा जी अपनी सेहत को लेकर कितने सतर्क रहते थे. एक बार उन्होंने ये बताया भी था कि उन्होंने जिंदगी में कभी सिर दर्द की दवा तक नहीं खाई है. मतलब ये कि वो दवाईयों से नहीं बल्कि खुद को अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान से ठीक करने में यकीन रखते थे. वो सिर्फ एक अच्छे इंसान और शानदार खिलाड़ी ही नहीं थे, वो हमें ये सिखाकर भी गए कि अच्छी सेहत पाने की जिम्मेदारी हर इंसान की खुद की होती है.’
भाग मिल्खा भाग में पवन बने थे कोच
मिल्खा सिंह से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए पवन कहते हैं कि ‘मुझे गर्व है कि मुझे फिल्म में मिल्खा सिंह के कोच हवलदार गुरदेव सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला था. उस किरदार को समझने के लिए मैंने मिल्खा सिंह से मुलाकात भी की थी. उस मुलाकात के दौरान मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी दोनों मौजूद थे. देखिए दोनों का निधन भी कुछ ही दिनों के इंतराल में हुआ है. उस मुलाकात के दौरान मिल्खा सिंह जी ने मुझे अपने गुरु के लिए बारे में काफी कुछ बताया था कि उनके गुरु उनकी ट्रेनिंग को लेकर कितना सख्त थे और कैसे उन्होंने मिल्खा सिंह को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी.’