scorecardresearch
 

पवन कल्याण की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, फैंस को कहा शुक्रिया

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट दे दिया है. एक्टर अब वायरस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. पवन कल्याण ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया है.

Advertisement
X
पवन कल्याण
पवन कल्याण

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश मौजूदा समय में जूझ रहा है. कई संक्रमित लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां दे रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस वायरस को मात दे पाने में सफल हो जा रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट दे दिया है. एक्टर अब वायरस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. पवन कल्याण ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया है.

Advertisement

एक्टर ने अपने कोरोना वायरस निगेटिव होने के बारे में बताया. उनकी पार्टी जनसेना द्वारा एक स्टेटमेंट के जरिए एक्टर ने संदेश जारी किया. इसी के साथ उन्होंने उन सभी फैंस का शुक्रिया भी अदा किया जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में एक्टर के लिए दुआएं मांगी. साथ ही एक्टर ने सभी प्रशंसकों से गुजारिश की कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करें.

बता दें कि पिछले महीने पवन कल्याण ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी साझा की थी. उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वे अपने फॉर्म हाउस में थे और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. 

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट
पवन कल्याण की पार्टी जनसेना द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट

जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वे मलियालम हिट अय्यापनुम कोशियुम की के तेलुगु रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी वे आइसोलेन में हैं और एक बार जब उनका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो जाएगा फिर वे अपने इस नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ेंगे. इसका निर्देशन सितारा एंटरटेनमेंट के तहत नागा वामसी करेंगी. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2021 में खत्म होने की संभावना है. बता दें कि इस फिल्म में राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

Advertisement

वकील साब ने मचाया धमाल

बता दें कि एक्टर की फिल्म वकील साब को प्रशंसकों का ढेर सारा प्यार मिला. ये फिल्म तापसी पन्नू की सुपरहिट फिल्म पिंक का रीमेक थी. पवन कल्याण को अपने रोल के लिए चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू समेत अन्य स्टार्स से भी खूब तारीफ मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement