scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के लिये Pawan Singh बोले 'ले लो पुदीना', वीडियो को मिले 359M व्यूज

सुपरहिट सॉन्ग'ले लो पुदीना' को पवन सिंह ने अनुपमा यादव संग मिल कर गाया है. लिरिक्स कुंदन पांडेय और अर्जुन अकेला ने दिये हैं. 'ले लो पुदीना' गाने को आप वेव म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर सुन और देख सकते हैं.

Advertisement
X
माही श्रीवास्तव, पवन सिंह
माही श्रीवास्तव, पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेडिंग भोजपुरी वीडियो
  • पवन सिंह के वीडियो पर फैंस ने बरसाया प्यार

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. वैसे तो पवन सिंह को लेकर हर रोज कोई ना कोई नई खबर सामने आती रहती है. पर इस दफा पवन सिंह ने गाने ने नया रिकॉर्ड बना डाला है, जिसके बारे में जानकर एक्टर के फैंस काफी खुश होने वाले हैं. आइये इस पर थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं. 

Advertisement

पवन सिंह के गाने ने बनाया रिकॉर्ड
पवन सिंह के काम की तारीफ में कुछ भी लिखना कम ही लगता है. फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो. पवन सिंह अपने हर काम को काफी शिद्दत से निभाते हैं. यही वजह है कि फैंस ने उनके म्यूजिक वीडियो 'ले लो पुदीना' (Le Lo Pudina) को बेशुमार प्यार लुटाया है. इतना ज्यादा प्यार कि गाने ने 359 मिलियन व्यूज पाकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. 

भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं होती है चमचागिरी, बोलीं रानी चटर्जी

भोजपुरी सॉन्ग 'ले लो पुदीना' में पवन सिंह अपनी गर्लफ्रेंड के घर के बाहर पुदिना बेचते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में लुंगी-बनियान पहने पवन सिंह अपने प्यार को पाने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. गाने में पवन सिंह की एक्टिंग और एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. म्यूजिक वीडियो में उनके साथ माही श्रीवस्तव नजर आ रही हैं. हांलाकि, गाने में माही श्रीवस्तव ज्यादा देर के लिये नजर नहीं आईं. पर हां जितनी देर भी स्क्रीन पर रहीं अच्छा काम किया. 

Advertisement

Sapna Chaudhary के डांस को टक्कर देने स्टेज पर पहुंची छोटी बच्ची, देखें फिर क्या हुआ

'ले लो पुदीना' सुपरहिट सॉन्ग को पवन सिंह ने अनुपमा यादव संग मिल कर गाया है. लिरिक्स कुंदन पांडेय और अर्जुन अकेला ने दिये हैं. पवन सिंह के गाने को आप वेव म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर सुन और देख सकते हैं. हाल ही में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर सॉन्ग 'साड़ी से ताड़ी' (Saree Se Tadi) भी रिलीज हुआ था, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था. वहीं 'ले लो पुदीना' को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज पवन सिंह के स्टारडम और टैलेंट का सबूत हैं. 

Advertisement
Advertisement