scorecardresearch
 

जिस गाने ने दी पवन सिंह को पहचान, उसके राइटर को भूले 'भोजपुरी सलमान खान'

सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को गीतकार जाहिद अख्तर ने लिखा था. इस गाने के म्यूजिक के साथ-साथ जाहिद के लीरिक्स ने भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. इस गाने ने देशभर में खूब धूम मचाई और आज भी मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह और जाहिद अख्तर का रिश्ता फेम के चक्कर में कहीं पीछे छूट गया है. 

Advertisement
X
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी शादी, काभी अफेयर, कभी नया गाना और कभी फिल्म को लेकर पवन सुर्खियों में जगह बनाते हैं. पवन सिंह को अपने गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' से पहचान मिली थी. ये गाना तो हिट हुआ ही, साथ ही गाने से पवन देशभर में छा गए. आज भी शादी और पार्टी में इस गाने पर लोग झूमते हैं. लेकिन इस गाने को लिखने वाले जाहिद अख्तर से पवन का रिश्ता खट्टा हो गया है.

लॉलीपॉप गाने के लेखक हैं नाराज

सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को गीतकार जाहिद अख्तर ने लिखा था. इस गाने के म्यूजिक के साथ-साथ जाहिद के लीरिक्स ने भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. इस गाने ने देशभर में खूब धूम मचाई और आज भी मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह और जाहिद अख्तर का रिश्ता फेम के चक्कर में कहीं पीछे छूट गया है. 

गीतकार जाहिद बताते हैं कि काफी समय से उनकी पवन सिंह के साथ बातचीत बंद है. जाहिद अख्तर इस बात से काफी नाराज भी हैं. वो कहते हैं, 'पवन जी बहुत अच्छे आदमी हैं. जब भी आप उनसे मिलें वो आपसे काफी उत्साह के साथ मिलते हैं. हर आदमी से उत्साह के साथ मिलते हैं और बड़ी इज्जत भी देते हैं. अब ऐसा है कि वो व्यस्त रहते है तो मिलते ही नहीं हैं. बहुत हम बात होती है. बहुत कम क्या याद ही नहीं करते हैं मुझे. इसलिए हमारे दर्शक जो चाहते हैं कि कुछ ना कुछ नया आता रहे. लेकिन वो याद नहीं करते हैं और मैं लिख भी नहीं पाता हूं.'

Advertisement

जाहिद ने पवन से कही ये बात

आगे जाहिद ने पवन सिंह से दरख्वास्त करते हुए कहा, 'मैं दरख्वास्त करता हूं भाई से कि आप भी स्वाभिमानी हैं और हम भी स्वाभिमानी हैं, तो स्वाभिमान को रखते हैं पीछे और आते हैं कुछ अच्छा करें. अगर आप कभी भी सोचें कि जाहिद अच्छा लिखता है या जाहिद अच्छा लिख सकता है, तो आप बस एक बार मुझे याद कीजिए. कलम की कसम मैं लॉलीपॉप से भी बड़ा इतिहास बनाने की कोशिश कर रहा हूं. और बनेगा जरूर. एक बार अगर साथ आ गए हम फिर...'

जाहिद अख्तर ने बताया कि 2019 में आई फिल्म 'क्रेक फाइटर' में उन्होंने पवन सिंह के साथ दोबारा काम किया था. इस फिल्म का हर एक गाना सुपरहिट रहा था. फिलहाल पवन सिंह की नई फिल्मों प्यारी चांदनी, कैसे हो जला प्यार और धर्म का इंतजार फैंस को है.

 

Advertisement
Advertisement