scorecardresearch
 

पवन सिंह-चांदनी सिंह के घातक होली डांस से इंटरनेट पर तहलका, VIDEO

पवन सिंह और चांदनी सिंह का होली पर आधारित एक भोजपुरी गाना 'होली में देवरों संग ' इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यह गाना है भोजपुरी फिल्म घातक का जिसका निर्माण याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने किया है जबकि निर्देशक हैं टीनू वर्मा.

Advertisement
X
पवन सिंह, चांदनी सिंह
पवन सिंह, चांदनी सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह तथा म्यूजिक वर्ल्ड की सनसनी चांदनी सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पॉपुलर है. यही कारण है कि इस जोड़ी की फिल्मों से लेकर म्यूजिक एल्बम तक सुपरहिट साबित होते हैं. इस बीच पवन सिंह और चांदनी सिंह का होली पर आधारित एक भोजपुरी गाना 'होली में देवरों संग ' इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यह गाना है भोजपुरी फिल्म घातक का जिसका निर्माण याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने किया है जबकि निर्देशक हैं टीनू वर्मा.  

Advertisement

यह फिल्म जल्द ही रिलिज होने वाली है. आलम यह है कि इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस रोमांटिक और छेड़छाड़ वाले गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों ने इस गाने में जमकर डांस किया है. इस गाने को इंटरटेन रंगीला नामक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. इस वीडियो क्लिप में पवन सिंह और चांदनी के साथ और लोग दिखाई दे रहे हैं, जो उनके साथ थिरकते दिख रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां चांदनी सिंह ग्लिटरी लहंगा में दिखाई दे रही हैं तो वहीं पवन सिंह व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो देखे यहां- 

पवन संग काम करने पर बोलीं चांदनी

Advertisement

वीडियो के शुरूआत में पवन सिंह और चांदनी सिंह अपने-अपने पार्टनर के साथ डांस करते नजर आते हैं और जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करने लगते हैं. इस गाने को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. वह कहती हैं होली हम सबका पसंदीदा त्यौहार है और ऊपर से अगर पवन सिंह जी के साथ आपको होली पर एलबम करने का अवसर मिल जाए तो क्या कहना. घातक फिल्म को लेकर चांदनी सिंह कहती हैं मैं याशी फिल्म्स की अभय सिन्हा जी की आभारी हू जिन्होंने मुझे इतना बेहतरीन गाना दिया. टीनू वर्मा जी भी कमाल के निर्देशक हैं.

 

Advertisement
Advertisement