scorecardresearch
 

'पावरी हो रही है' मीम के साथ जुड़े इरफान खान के बेटे, देखिए फनी पोस्ट

लगातार अपने पिता की याद में इमोशनल पोस्ट लिखने वाले बाबिल ने अब एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. इसका कनेक्शन भी इरफान खान से जरूर है लेकिन अंदाज एकदम फनी और हंसने पर मजबूर करने वाला है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या ट्रेंड कर जाए ये पता लगाना काफी मुश्किल रहता है.अब इस समय पूरी दुनिया में 'पावरी हो रही है' मीम वायरल हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर ये मीम बना मजे ले रहे हैं. शाहिद कपूर से दीपिका पादुकोण तक, हर कोई सोशल मीडिया पर सिर्फ पावरी कर रहा है. अब इस लिस्ट में इरफान खान के बेटे बाबिल का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

इरफान के बेटे का फनी पोस्ट

लगातार अपने पिता की याद में इमोशनल पोस्ट लिखने वाले बाबिल ने अब एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. इसका कनेक्शन भी इरफान खान से जरूर है लेकिन अंदाज एकदम फनी और हंसने पर मजबूर करने वाला है. बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फिल्म कारवां का एक सीन शेयर किया है. उन्होंने कुछ फोटोज का कोलाज बना पावरी मीम क्रिएट कर दिया है. उस पोस्ट को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है- मतलब हंसते-हंसते डाल दिया बस. अब बाबिल ने तो ये पोस्ट हंसते-हंसते डाला ही है, दूसरे तमाम फैन्स भी इस पोस्ट को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

पावरी हो रही है पर बॉलीवुड फिदा

कहने को तो 'ये पावरी हो रही है' पर कई सारे मीम और वीडियो बना लिए गए हैं. लेकिन क्योंकि अब इस ट्रेंड के साथ इरफान खान को जोड़ दिया गया है, ऐसे में इसे काफी खास माना जा रहा है. वैसे बाबिल से पहले शाहिद कपूर का पावरी मीम भी लंबे समय तक ट्रेंड करता रहा था. उन्होंने फिल्म सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. वहीं दीपिका पादुकोण की तरफ से ऐसा ही फनी पोस्ट देखने को मिला था. एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी स्कूली बच्चों संग पावरी वीडियो बनाया था. जैसे-जैसे सेलेब्स ये मीम शेयर करते जा रहे हैं, इसका लंबे समय तक ट्रेंड करना लाजिमी लग रहा है.

Advertisement

मालूम हो कि ये ट्रेंड पाकिस्तान की 19 साल की लड़की दानानीर मोबीन उर्फ गीना की वजह से वायरल हुआ है. सबसे पहले उनकी तरफ से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये ट्रेंड चलाया गया था. खुद को कंटेंट क्रिएटर बताने वालीं दानानीर के इंस्टाग्राम पर 29.2K फॉलोअर्स हैं और वे इस प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement