scorecardresearch
 

तापसी ने अनुराग को बताया फेमिनिस्ट, सिंगर सोना मोहपात्रा बोलीं- आपको कुछ नहीं पता

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोना मोहपात्रा ने कई ट्वीट कर इस केस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक तरफ पायल घोष का समर्थन किया है तो वहीं दूसरी तरफ तापसी पन्नू को अपने निशाने पर लिया है.

Advertisement
X
सोना मोहपात्रा
सोना मोहपात्रा

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस समय गलत कारणों से चर्चा में चल रहे हैं. डायरेक्टर पर जब से एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, मी टू को लेकर बहस फिर तेज हो गई है. एक तबका वो है जिसकी नजर में हर महिला को अपनी आवाज उठाने का हक है, वहीं दूसरा तबका मानता है कि मी टू के जरिए कई लोगों की छवि खराब की जा रही है. इस बीच सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी इस विवाद पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

सोना का तापसी पर निशाना

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोना मोहपात्रा ने कई ट्वीट कर इस केस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक तरफ पायल घोष का समर्थन किया है तो वहीं दूसरी तरफ तापसी पन्नू को अपने निशाने पर लिया है. सोना ट्वीट कर लिखती हैं- मैंने पायल का वीडियो देखा है. मैं उनका समर्थन करती हूं. उन्हें अपना सच बताने का पूरा हक है. किसी महिला को बदनाम करना गलत है. अब सोना सिर्फ ट्वीट कर नहीं रुकी. उन्होंने तापसी पर भी निशाना साधा है क्योंकि उन्होंने अनुराग को सबसे बड़ा फेमिनिस्ट बता दिया था. सोना के मुताबिक अनुराग को फेमिनिस्ट बताना सही नहीं है. उनकी नजरों में सिर्फ अनुराग की फिल्में देख ही समझा जा सकता है कि वे महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं, वे कैसे उन्हें बड़े पर्दे पर दिखाते हैं. सोना ने तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि तापसी को अनुराग के बारे में कुछ नहीं पता.

Advertisement

अनुराग पर सोना ने किया रिएक्ट

वैसे इस समय सोना पायल का समर्थन जरूर कर रही हैं, लेकिन वे ये भी बता रही हैं कि अनुराग ने उनके साथ ऐसा व्यवहार कभी नहीं किया था. वे मानती हैं कि वे निजी तौर पर अनुराग पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकती हैं. अब सोशल मीडिया पर सोना मोहपात्रा के ये ट्वीट वायरल हो गए हैं. इससे पहले भी सोना ने हमेशा खुलकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. 

Advertisement
Advertisement