एक्ट्रेस पायल घोष का अनुराग कश्यप पर हमलावर होने का सिलसिला अभी भी जारी है. यौन शौषण का आरोप लगाने के बाद से पायल ने हर प्लेटफॉर्म के जरिए अनुराग को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर इस केस को लगातार लाइमलाइट में रखा. अब एक बार फिर पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर बड़ा हमला किया है.
पायल का अनुराग पर तंज
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पायल घोष ने अनुराग पर तंज कसा है. उन्होंने डायरेक्टर की निजी जिंदगी को लेकर बयान दे दिया है. पायल के मुताबिक अनुराग इतने अच्छे है कि उन्हें दो-दो महिलाएं छोड़कर चली गईं. इस बारे में वे कहती हैं- वे कितने अच्छे, महान और रॉकस्टार इंसान है कि उनकी दोनों बीवियां छोड़कर चली गईं. मेरी जिंदगी में अगर कोई अच्छा लड़का आएगा तो मैं सिर्फ उसके साथ रहना नहीं चाहूंगी बल्कि प्रार्थना करूंगी कि वो सात जन्मों तक मेरे साथ रहे. लेकिन अनुराग तो इतने अच्छे थे, फिर भी उनकी दोनों पत्नियां तो सात साल भी नहीं रहीं.
अनुराग की दोनों पत्नी पायल के खिलाफ
अब मालूम हो कि इस विवाद के सामने आने के बाद से अनुराग की दोनों पत्नी आरती और कल्कि ने उनका खुलकर समर्थन किया है. दोनों ने ही पायल के आरोपों को बेबुनियाद बता दिया और इसे एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. ऐसे में अब पायल का अनुराग की लव लाइफ पर कमेंट करना हैरान नहीं करता है. वे उनकी लव लाइफ पर ही सवाल खड़े कर दिखाना चाहती हैं कि अनुराग किस तरह के इंसान हैं. वैसे इस मामले में पायल को महिला आयोग का पूरा समर्थन मिल रहा है. बॉलीवुड का एक तबका भी पायल के सपोर्ट में खड़ा हो गया है. इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल हैं.
लेकिन इस एक विवाद की वजह से पायल खुद कई तरह की मुसीबतों का सामना कर रही हैं. उन्होंने क्योंकि इस विवाद में ऋचा चड्ढा का नाम ले लिया था, इसलिए उन पर मानहानि का केस भी ठोक दिया गया. बाद में एक्ट्रेस को कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी.