scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के गर्वनर से मिलीं पायल, अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में केस भी दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई ना किए जाने से पायल घोष नाराज हैं. पायल ने कल RPI नेता रामदास अठावले से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

Advertisement
X

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं. पायल के साथ RPI नेता रामदास अठावले भी मौजूद थे. पायल ने राज्यपाल से अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement

अनुराग के खिलाफ पायल का एक्शन

पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में केस भी दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई ना किए जाने से पायल घोष नाराज हैं. पायल ने कल RPI नेता रामदास अठावले से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जहां पायल ने कहा था- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Keep loving me the way you love me.. I’m grateful to have you all in my life 🖤🖤

A post shared by Payal Ghosh (@iampayalghosh) on

दूसरी तरफ, पायल ने अनुराग कश्यप मामले में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी घेरा है. पायल ने ऋचा पर आरोप लगाते हुए उन्हें इस केस में दूसरा मुख्य आरोपी बताया है. पायल ने ऋचा के खिलाफ भी वर्सोवा थाने में केस दर्ज कराया है और मानहानि का नोटिस भेजा है.

Advertisement

बता दें, पायल लगातार अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. पायल ने चेतावनी भी दी है कि अगर अनुराग की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनशन पर बैठेंगीं. उधर, अनुराग कश्यप इस मामले में कई बार अपना पक्ष रख चुके हैं. अनुराग ने पायल के आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है. 


 

Advertisement
Advertisement