किसी न किसी कारणवश विवादों में रहने वालीं पायल रोहतगी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल पायल को सोसायटी में हंगामा करने की वजह से अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोसायटी वालों का आरोप है कि पायल ने चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी है. गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके पार्टनर और पेशे से एथलीट संग्राम सिंह मुंबई से अहमदाबाद की फ्लाइट लेकर शहर पहुंचे हैं.
सोसायटी वाले कर रहे थे पांच लाख रुपये की मांग
संग्राम ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया, 'देखिए सोसायटी में रूल्स ऐंड रेग्यूलेशन कुछ बनाए गए थे. पायल ने आज से पांच साल पहले उस सोसायटी में फ्लैट खरीदा है. तभी से सोसायटी वालों की दखरअंदाजी जारी है. वे घर पर इंटरव्यू देने पर रोक लगाते थे और कई सारे रोक-टोक किया करते थे. अब सोसायटी वालों ने पायल से पांच लाख रुपये का फंड मांगा है. जब पायल मीटिंग अटेंड करने गईं, तो पहले से ही उन्होंने पुलिस बुला रखी थी. पुलिस वालों को पैसे दे रखे थे शायद. जब पायल वहां बोलने गई, तो उन्हें रोक दिया कि आप नहीं बोल सकती हैं.
पायल ने कहा कि वे अपने पिता की जगह अपनी बात रख सकती हैं क्योंकि उनके पिताजी की तबीयत नासाज है. फिर भी उन्हें मना कर दिया गया,वहां कई ओनर्स के बेटे पोते मौजूद थे. पायल कंपलेन करना चाहती थीं लेकिन मैंने कहा अभी कंपलेन करना सही नहीं होगा. फिर पायल ने इंस्टाग्राम पर चेयरमेन की बदतमीजी वाली वीडियो डाली थी, जिसे खुद पायल ने ही डिलीट कर दिया है. चेयरमेन ऐसा कह रहे थे कि वो पुलिस को जेब में रखते हैं.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोसायटी में झगड़ा और चेयरमैन को धमकी देने का आरोप
15 मिनट पहले टूटा है दिल, क्या करूं? रोमांस किंग शाहरुख खान ने बताया इलाज
बंदूक की नोंक पर उठा ले गई पुलिस
आज मॉर्निंग में जब पायल योगा कर रही थी, तो उस वक्त पुलिस की जीप आकर उन्हें गन पॉइंट पर जबरदस्ती उठा ले गए. वहां जाकर बदतमीजी की, महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ भी मारा है. पायल को फोर्स किया जा रहा है कि नोटिस पर साइन करें. बगैर नोटिस भेजे आप किसी को उठा नहीं सकते हैं. मैं खुद पुलिस फोर्स का हिस्सा रहा हूं. ऐसे थोड़े किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
पुलिस कह रही है कि उन्हें जमानत इसी शर्त पर दी जाएगी अगर वो नोटिस पर साइन कर देती हैं. पायल भी जिद्द पर अड़ी हैं कि वे साइन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा है भले ही कोर्ट का रास्ता क्यों अख्तियार करना पड़े लेकिन वे साइन नहीं करने वाली हैं. पायल पर दबाव बनाया जा रहा है, उसे फिजिकली, मेंटली हैरस कर रहे हैं पुलिस वाले. तब मैंने फ्लाइट ली है और यहां पहुंचा हूं. मैं ये नहीं कहूंगा कि पायल सही है या गलत लेकिन इस मैटर में चेयरमेन और पुलिस वाले गलत हैं.