scorecardresearch
 

पायल रोहतगी का फूटा गुस्सा, रोते हुए पूछा- 'कंगना का ट्विटर अकाउंट क्यों हटाया'

कंगना रनौत के ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड होने से पायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. उन्होंने रोते हुए अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी भड़कती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने कंट्रोवर्स‍ियल बयानों को लेकर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. अपनी इन्हीं बयानबाजी के कारण पिछले साल पायल का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट यानी ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. अब कंगना रनौत के ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड होने से पायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. उन्होंने रोते हुए अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी भड़कती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीड‍ियो में पायल रोते हुए पश्च‍िम बंगाल में हुई हिंसा पर गुस्सा निकालती दिखाई दे रही हैं. वे कहती हैं- 'बहुत दिनों से मैं बेबस महसूस कर रही हूं. बहुत सारी पर‍िस्थ‍ित‍ियों में मगर मैं अपने आप को मजबूत रखती हूं. क्योंकि अगर मैं खुद को मजबूत नहीं रखूंगी तो बहुत सारी चीजें गलत हो जाएंगी. आपने सिर्फ मेरा स्ट्रॉन्ग साइड देखा है मगर मैं भी बेबस महसूस करती हूं जब मुझे सही सलाह नहीं मिलती. और अब बंगाल से आ रही तस्वीरों को देखकर लाचार महसूस कर रही हूं. मुझे वो पसंद नहीं आ रहा है'. 

'क्या कर रही है सरकार, मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं ना? अमित शाह जी आप हमारे देश के गृहमंत्री हैं ना? वो मासूम हिंदू लोगों की बली क्यों चढ़ रही है जिन्होंने आपको सपोर्ट किया. आप सत्ता में नहीं आए. ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनी लेक‍िन उन मासूम लोगों की क्या गलती जिन्होंने आपको सपोर्ट किया.'

Advertisement

जब एक्ट्रेस सना मकबूल को कुत्ते ने चेहरे पर काटा, फिर हुई सर्जरी

कंगना रनौत के ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंशन पर पायल का फूटा गुस्सा  

एक्ट्रेस ने अपना अगला प्वाइंट कंगना रनौत के ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड होने पर रखा. वे कहती हैं- 'कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट क्यों हटा दिया गया. उसने ऐसा तो कुछ गलत लिखा नहीं होगा. हम सरकार में नहीं है लेक‍िन मोदी जी आप तो प्रधानमंत्री हैं ना. आप क्यों नहीं बचा रहे हैं उन्हें जिनको इतने बुरे तरीके से मारा जा रहा है. मह‍िलाओं का बलात्कार किया जा रहा है'. 

सोनू सूद ने बचाई 22 कोरोना मरीजों की जान, अपनी टीम को दिया क्रेडिट 

ममता-मोदी-शाह से कही ये बात   

'ममता बनर्जी आप जीत गईं, आप भी एक औरत हैं, आपके सामने क्या ये फोटोज नहीं आ रही. इंसान‍ियत के नाते आप क्यों उन्हें नहीं बचा रहीं. कौन कर रहा है, आपके ही वर्कर्स ऐसा कर रहे हैं. ये सही नहीं है. भगवान देख रहा है. इन सबकी मौत का जिम्मेदार आप लोग कहलाएंगे मोदी जी, अमित शाह जी अगर आप कोई एक्शन नहीं लेते. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो'. 

इस वजह से कंगना रनौत का ट्व‍िटर अकाउंट हुआ सस्पेंड 

बता दें कि मंगलवार को कंगना रनौत का ट्व‍िटर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया. एक्ट्रेस ने बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी पर आपत्त‍िजनक ट‍िप्पणी की थी, साथ ही वहां हो रही हिंसा का भी जिक्र किया था. इसपर एक्शन लेते हुए ट्व‍िटर ने आध‍िकार‍िक तौर पर कंगना के ट्व‍िटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement