लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मदद कर लोगों के दिलों में मसीहा का दर्जा हासिल करने वाले एक्टर सोनू सूद अभी भी अपना सेवाकार्य जारी रखे हैं. इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे सोनू यहां भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे. लोग उनके पास अपनी समस्याओं का हल ढूंढने मीलों दूर से आ रहे हैं. उनके इस काम को देख साउथ मूवी डायरेक्टर रमेश बाला ने सोनू का एक वीडियो शेयर किया. रमेश बाला द्वारा शेयर इस वीडियो पर सोनू ने भी आभार जताया है.
सोनू ने रमेश बाला के वीडियो को ट्वीट कर लिखा- 'कभी कभी भगवान इंसानों तक पहुंचने के लिए आपको दूत के तौर पर चुनते हैं. थैंक्यू रमेश सर इन प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए'. रमेश बाला के जिस वीडियो को सोनू ने शेयर किया है उसमें सोनू लोगों की समस्या सुनते देखे जा सकते हैं. एक जगह एक व्यक्ति सोनू के पैर छूते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो में पुरुष से लेकर महिला तक, हर कोई सोनू सूद के पास अपनी परेशानी लेकर आया है और सोनू बड़े नम्र भाव से सभी को सुन भी रहे हैं.
Some times God choses you as a catalyst to reach people.
— sonu sood (@SonuSood) November 4, 2020
Thank you so much Ramesh sir for your encouraging words. Humbled🙏 https://t.co/ir76mTor9K
सोनू सूद अब देश में अपनी इस सेवाकार्य की वजह से काफी मशहूर हो गए हैं. लॉकडाउन में उन्होंने मजदूरों को घर भेजने से लेकर विदेशों से लोगों की भारत वापसी करवाई थी. ट्विट्स के जरिए लोगों की परेशानी सुनते और अपने स्तर पर उन्हें पूरा भी करते हैं. कुछ लोगों ने उनके इस काम को पब्लिसिटी स्टंट भी कहा था, बाद में अपने अंदाज में सोनू ने जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी.
ह्यूमर का भी सोनू ने दिया परिचय
कई बार लोग सोनू से बेतुकी मांग भी कर देते हैं. लेकिन एक्टर भी अपने ह्यूमर भरे जवाब से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने सोनू से शाहरुख खान की तरह बर्थडे सेलिब्रेशन करवा देने की रिक्वेस्ट की थी. इसपर सोनू ने उन्हें सलाह देते हुए लिखा- 'बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई, खैर थोड़ी से मेहनत करो और नाम कमाओ जिंदगी में फिर देखना बुर्ज खलीफा क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया'.