scorecardresearch
 

पेप्सिको की पूर्व CEO इंद्रा नूयी नहीं जानती थीं अमिताभ की नातिन हैं नव्या नवेली, रह चुकी हैं मेंटर

इंद्रा नूयी ने बताया कि वे नव्या की मेंटर रह चुकी हैं और वे उनसे बहुत प्रभाव‍ित हैं. इंद्रा कहती हैं- 'जब Aara Health को चला रही इन चार लड़क‍ियों का मेंटर बनने के लिए मैं राजी हुई, तो उन्होंने जो प्रपोजल था वह बेहद शानदार था. यह एक ऐसा प्रपोजल था जो आज के जमाने के अनुकूल था.

Advertisement
X
नव्या नंदा-अमिताभ बच्चन
नव्या नंदा-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नव्या नवेली की मेंटर थीं इंद्रा नूयी
  • पेप्स‍िको की पूर्व चेयरपर्सन व सीईओ हैं इंद्रा नूयी
  • इंद्रा को नहीं पता था अमिताभ की नातिन हैं नव्या

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री से हटकर अलग राह चुनी. उन्होंने अपने पिता की तरह बिजनेस क्षेत्र में किस्मत आजमाई और अब वे इसमें धीरे-धीरे आगे भी बढ़ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर बिजनेसवुमन और PepsiCo की पूर्व चेयरपर्सन व सीईओ इंद्रा नूयी ने नव्या के काम की प्रशंसा की है. 

Advertisement

Mojo Story के साथ इंटरव्यू में इंद्रा नूयी ने बताया कि वे नव्या की मेंटर रह चुकी हैं और वे उनसे बहुत प्रभाव‍ित हैं. इंद्रा कहती हैं- 'जब Aara Health को चला रही इन चार लड़क‍ियों का मेंटर बनने के लिए मैं राजी हुई, तो उन्होंने जो प्रपोजल था वह बेहद शानदार था. यह एक ऐसा प्रपोजल था जो आज के जमाने के अनुकूल था. वे चारों जो कर रही थीं वो मुझे बहुत अच्छा लगा, डेड‍िकेटेड, मेहनती.'

साल 2021-22 में रिलीज होंगी ये फिल्में, बड़े पर्दे पर छाएंगे अक्षय कुमार-आमिर खान

इंद्रा नहीं जानती थीं अमिताभ की नातिन हैं नव्या 

'जो मुझे सबसे अच्छा लगा वो था कि हर मीट‍िंग के बाद, क्या एक्शन लेना है उसे लिखना और उसपर काम करना, फिर वापस मेरे पास आकर मुझे दिखाना कि उन्होंने उसमें कितना प्रोग्रेस किया है. उस वक्त मुझे कोई आइड‍िया नहीं था कि जिसे मैं मेंटर कर रही हूं यानी नव्या नवेली नंदा कौन है. मैंने बस उसे एक एक्स्ट्रा ऑर्ड‍िनरी बिजनेसपर्सन के तौर पर देखा, जो बहुत यंग थी. और अब मैं सोचती हूं कि काश उसकी उम्र में मेरे पास भी इतनी पर‍िवक्वता होती.'

Advertisement

करियर को फिर से ट्रैक पर ला रहीं Shweta Tiwari , रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाए

क्या है Aara Health कंपनी?  

बता दें नव्या Aara Health के चार संस्थापकों में से एक हैं. यह संस्थान मह‍िलाओं के सेहतमंद और हाइजीन‍िक लाइफ के लिए काम करता है. इसके अलावा नव्या का 'प्रोजेक्ट नवेली' की फाउंडर भी हैं. यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो सभी जेंडर में समानता को लेकर जागरुकता फैलाने की कोश‍िश कर रहा है.  

 

Advertisement
Advertisement