scorecardresearch
 

'दंगल' ने कमाए 2000 करोड़, मगर फोगाट परिवार मिली रकम सुनकर होगी हैरानी, पहली बार खुला राज

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी 'दंगल' ने प्रोड्यूसर्स की जेबें तो यकीनन बहुत भारी कर दी होंगी, मगर फोगाट परिवार को इस फिल्म से कोई बहुत खास फायदा नहीं हुआ. बबीता फोगाट ने बताया है कि इस कहानी के लिए मेकर्स ने उनके परिवार को कितने पैसे दिए थे.

Advertisement
X
बबीता फोगाट, आमिर खान
बबीता फोगाट, आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स की जेबें तो यकीनन बहुत भारी कर दी होंगी, मगर फोगाट परिवार को इस फिल्म से कोई बहुत खास फायदा नहीं हुआ. 

Advertisement

एक पूर्व चैंपियन पहलवान और उसकी रेसलर बेटियों की कहानी 'दंगल' ने भारत से लेकर चीन तक जमकर कमाई की. इस फिल्म की कहानी, भारतीय कुश्ती में आइकॉनिक माने जाने वाले फोगाट परिवार पर बेस्ड थी. मगर इसी परिवार से आने वालीं पहलवान और पॉलिटिशियन बबीता फोगाट ने अब कहा है कि उन्हें पॉपुलैरिटी उनके खेल ने दिलवाई, 'दंगल' फिल्म ने नहीं. बबीता ने ये भी कहा कि इस फिल्म से फोगाट परिवार को कोई तगड़ा आर्थिक फायदा नहीं हुआ था. 

फोगाट परिवार को 'दंगल' के लिए मिली थी सिर्फ इतनी रकम 
न्यूज 24 के साथ एक इंटरव्यू में बबिता ने बताया कि फिल्म बनाने के राइट्स के लिए 'दंगल' के मेकर्स ने उनके परिवार को कितने पैसे दिए थे. बबीता ने कहा कि मेकर्स ने उनके परिवार को जो रकम दी, वो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1% से भी कम थी. 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या 'दंगल' के मेकर्स ने फोगाट परिवार को 20 करोड़ रुपये दिए थे, जैसा अक्सर रिपोर्ट्स में कहा जाता है? तो बबीता ने कहा कि परिवार को जो अमाउंट मिला, वो '20 करोड़ के 10% का आधा' था. हालांकि, बबीता ने ये भी क्लियर किया कि फोगाट परिवार की ये डील फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ हुई थी, जब वो फिल्म की स्क्रिप्टिंग कर रहे थे. तब आमिर खान बतौर प्रोड्यूसर इस प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़े थे. 

किरदारों के नाम बदलना चाहती थी आमिर की टीम 
बबीता ने बताया, 'मेरे पिताजी ने बस एक बात कही थी- हमें लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए बाकी सब छोड़ दो.' उन्होंने आगे कहा कि उनका नाम घर-घर में लोगों की वजह से पहुंचा था फिल्म की वजह से नहीं. बबीता ने ये भी बताया कि जब आमिर खान इस फिल्म से जुड़े तो उनकी टीम ने किरदारों का नाम बदलनी की सलाह दी. लेकिन उनके पिता महावीर फोगाट इसके लिए तैयार नहीं थे. 

बबीता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि जब 'दंगल' एक बड़ी कमर्शियल हिट बन गई तो उनके पिता ने आमिर के टीम को, हरियाणा में एक रेसलिंग एकेडमी खोलने का प्रपोजल भी दिया था. मगर ये बात डिस्कशन से आगे नहीं बढ़ पाई. उन्होंने बताया, 'हम एक एकेडमी खोलने के लिए उनकी टीम के साथ डिस्कशन में थे. लेकिन उन्होंने ना हां कहा, ना इनकार किया.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement