बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राकेश रोशन सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते, लेकिन वे अपने कुछ खास पल शेयर करते रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी पिंकी भी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं. पिंकी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके पति राकेश रोशन दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनके फैंस इस पिक्चर को काफी पसंद कर रहे हैं. अब उनके बेटे ऋतिक रोशन और सुजैन खान का भी रिएक्शन आया है.
पिंकी ने शेयर की तस्वीर
पिक्चर में देखा जा सकता है राकेश रोशन और पिंकी रोशन पूल में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए पिंकी ने कैप्शन में लिखा, "जिंदगी भर का साथी, इस बात पर नाज करें कि मैं तुम्हारी पत्नी हूं". इस फोटो पर राकेश रोशन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "मेरी धर्म पत्नी, मत भूलो आप अपने मिस्टर चार्मिंग के साथ हैं"
बेटे और उनकी एक्स वाइफ ने किया रिएक्ट
पिंकी की इस तस्वीर पर बेटे ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा, "हा हा हा..." तो वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान बोलीं- "बहुत ही क्यूट और शानदार फोटो..." फिलहाल कपल की ये तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. उनके फैंस फोटो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी.
राकेश रोशन वर्कफ्रंट
बात करें राकेश रोशन के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही अपने बेटे ऋतिक की फिल्म 'कृष' का अगला सीक्वेंस लाने जा रहे हैं. बता दें राकेश कृष 4 का डायरेक्शन कर रहे हैं और उम्मीद है जल्द ही एक और हिट फिल्म निकलेगी. बता दें कि 'कृष 3' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणौत और विवेक ओबरॉय ने अहम किरदार निभाया था.