scorecardresearch
 

काजी नजरुल इस्लाम के गाने पर हो रहा विवाद, 'पीपा' के मेकर्स ने किया रिएक्ट

फिल्म का सॉन्ग Karar oi louho kopat के लिए कहा जा रहा है कि ये काजी नजरुल इस्लाम का है, पर इसे बिना इज्जत फिल्म के लिए इस्तेमाल में लिया गया. हालांकि, अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सभी राइट्स लेने के बाद ही रिलीज किया गया है. 

Advertisement
X
पीपा
पीपा

ईशान खट्टर की फिल्म 'पीपा' विवादों में आ गई है. दरअसल, फिल्म का सॉन्ग Karar oi louho kopat के लिए कहा जा रहा है कि ये काजी नजरुल इस्लाम का है, पर इसे बिना इज्जत फिल्म के लिए इस्तेमाल में लिया गया. हालांकि, अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सभी राइट्स लेने के बाद ही रिलीज किया गया है. 

Advertisement

छिड़ा है विवाद
एआर रहमान ने इस गाने का अपना वर्जन तैयार किया है. काजी नजरुल इस्लाम के पोते और पेंटर काजी अनीर्बान ने कहा कि परिवार ने फिल्म के मेकर्स को इस गाने के राइट्स दिए तो थे, पर उनसे साथ में ये भी कहा गया ता कि गाने के रिद्धिम और ट्यून को न बदला जाए. पर फिर भी एआर रहमान द्वारा इसमें वर्जन बदलाव किए गए और तब फिल्म के लिए यह गाना इस्तेमाल में लाया गया. 

फिल्म के मेकर्स ने इस पूरे विवाद पर स्टेटमेंट जारी कर कहा- काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है. गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे. जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए. उन्होंने साइन किया था. अनीर्बान काजी, नजरुल के ग्रैंडसन भी वहां मौजूद थे. 

Advertisement

"हमने ये गाना काजी नजरुल इस्लाम को होमेज देने के लिए भी लिया था. अग्रीमेंट जो गाने को लेकर किया गया था, उसमें साफ तौर पर लिखा था कि गाने में कुछ बदलाव किए जाएंगे, इसके बाद इसे रिलीज किया जाएगा. नए कंपोजीशन के साथ.अगर बदलाव किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं." हालांकि, गाने को फिर से फिल्म में बदला जाएगा, इसके बारे में फिल्म के मेकर्स ने अबतक कुछ नहीं कहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement