बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर नीति मोहन जल्द ही मां बनने वाली हैं. नीति और निहार पांड्या इंडस्ट्री के कुछ सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. 15 फरवरी 2019 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. नीति इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. इस खास मौके को लेकर सेलेब्रिटी कपल बहुत उत्साहित है लेकिन साथ ही नीति फिटनेस को लेकर भी बिलकुल कोताही नहीं बरतना चाहती हैं.
नीति मोहन जिम में अच्छा खासा वक्त बिता रही हैं ताकि खुद को फिट रख सकें और डिलीवरी के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें ब्यूटीफुल नीति दो चोटियां बांधकर जिम में वर्कआउट करती दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने पिंक टॉप और डार्क ब्लू पैंट्स पहने हुए हैं. वह अधिकतर स्ट्रेचिंग वर्कआउट पर ही फोकस करती दिख रही हैं.
नीति ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां बनने से पहले पूरी तरह फॉर्म में. मेरा मतलब पूरी तरह से." वीडियो को कुछ ही घंटों में 1 लाख से करीब लाइक्स मिल गए हैं और तमाम सेलेब्रिटीज समेत नीति के ढेरों फैन्स ने इस वीडियो पर कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- प्लीज अपना ध्यान रखिए.
बीते दिनों शेयर की थी गुड न्यूज
एक यूजर ने लिखा- मां बनने से पहले आप बहुत क्यूट लग रही हैं. बता दें कि बीते दिनों ही नीति और उनके पति निहार ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया था. सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तेजी से फैल गई थी और कॉमेंट सेक्शन में सेलेब्रिटी कपल्स को बेहिसाब शुभकामनाएं मिली थीं.