हिंदी फिल्मों के दिग्गज कलाकार और अपनी देशभक्ति की फिल्मों के लिए लोकप्रिय मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 87 साल के थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति की भावना के लिए याद किया जाएगा, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती थी.
पीएम मोदी ने लिखा कि मनोज जी की फिल्मों ने देशप्रेम और गर्व की भावना का प्रसार किया और इससे निरंतर भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेंगी. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. ओम शांति.
इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने मनोज कुमार के साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट की है. इनमें से एक तस्वीर काफी पुरानी है, जो 1984 की है. मनोज कुमार ने 2014 में एक बार इस तस्वीर को याद करते हुए बताया था कि यह संभवत: उस समय ली गई थी, जब वह 1984 में बीजेपी के लिए प्रचार करने गए थे. नरेंद्र मोदी उस समय पार्टी के कार्यकर्ता थे और पार्टी प्रचार के लिए काम कर रहे थे. मनोज कुमार उस समय बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने गुजरात गए थे. बाद में मनोज कुमार ने 2004 में बीजेपी की सदस्यता भी ली थी. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.