शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. पठान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपनी स्पीच के दौरान ऐसा कुछ कहा है, जिसे लोग शाहरुख खान की फिल्म से जोड़ रहे हैं.
क्या बोले पीएम मोदी?
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की एक क्लिप वायरल हो रही है. पीएम वीडियो में कहते हैं- श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं. पीएम के इस बयान के बाद लोगों को पठान की याद आ गई है. यूजर्स पीएम की बात का कनेक्शन शाहरुख खान की फिल्म से जोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि देश-विदेश में अपना दमखम दिखा रही पठान ने श्रीनगर में भी अपना डंका बजाया. 32 सालों बाद सिर्फ और सिर्फ पठान की वजह से वहां के सिनेमाघरों में रौनक लौटी. शोज हाउसफुल चलने लगे. सालों बाद श्रीनगर के थियेटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा.
After decades, the Theatres of Srinagar are going Housefull: PM #NarendraModi#ShahRukhKhan with #Pathaan has done unimaginable things. pic.twitter.com/7IlYCsMuJ4
— JUST A FAN. (@iamsrkfan_brk) February 8, 2023
श्रीनगर में पठान के शोज हाउसफुल
पीएम मोदी के भाषण की ये क्लिप किंग खान फैंस के बीच छाई हुई है. फैंस इसे प्राउड मोमेंट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब तो दुनिया मानती है. पठान को हर किसी का प्यार मिल रहा है. कईयों ने पठान की सफलता को शाहरुख खान का स्टारडम बताया है. उधर, संसद में टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पठान की तारीफ की है.
पठान की बंपर कमाई
बात करें फिल्म पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, इसने वर्ल्डवाइड 865 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का इंडिया में कलेक्शन 450 करोड़ के पार हो गया है. रिलीज के 15 दिन बाद भी पठान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख खान के लिए लोगों की दीवानगी ऐसी है कि वे दूसरी-तीसरी बार पठान के शोज देख रहे हैं. लोगों का यही क्रेज देखते हुए पठान की टिकट प्राइस को कम किया गया है. वर्किंग डेज में भी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है.
'पठान' के बारे में इतना सब जानने के बाद ये भी बता दीजिए, आपको ये फिल्म कैसी लगी?