पिछले साल पीएमसी घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. उस एक घोटाले की भेट चढ़ गए थे वो मासूम लोग जिनके लाखों रुपये भी डूब गए और कई लोगों की जान तक चली गई. हालात ऐसे हो गए थे कि लोग अपने खुद के पैसे तक बैंक से नहीं निकाल पा रहे थे. अब इस घोटाले को एक साल होने जा रहा है, लेकिन न्याय का इंतजार अभी भी जारी है. बैंक के साथ जुड़े कई ग्राहक अभी भी मदद का इंतजार कर रहे हैं.
पीएमसी घोटाले पर बोले रणवीर शौरी
अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. उन्हें इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं किया. वे ट्वीट कर लिखते हैं- 9 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी तबाह हो गई. कई लोगों की जान चली गई. लेकिन वित्तमंत्री, पीएम, राज्य के सीएम की तरफ से कुछ नहीं किया गया. रणवीर शौरी ने इससे पहले भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है. उन्होंने हर उस शख्स की आवाज बुलंद की है जो इस घोटाले की वजह से टूट गया है.
More than 9 lakh people destroyed. Many dead. No action from @FinMinIndia @PMOIndia @CMOMaharashtra. #PMCBank #PMCBankScam #PMCBankCrisis #PMCVictimsMatters https://t.co/XTdIHQq8RD
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 28, 2020
सरकार पर साधा निशाना
कुछ समय पहले रणवीर ने एक ट्वीट कर लिखा था- और कितनी मौतें और जिंदगी तबाह होनी बाकी है, आखिर कब इन पीड़ितों को न्याय मिलेगा. कब उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा. अब रणवीर शौरी का ये अंदाज सभी को पसंद आ गया है. एक यूजर ने एक्टर का शुक्रिया अदा किया है. लोगों की परेशानी उठाने के लिए रणीर की तारीफ की गई है.
वैसे मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब रणवीर शौरी के ट्वीट सुर्खियों में रहे हों. नेपोटिज्म की डिबेट पर रणवीर ने कई ऐसे ट्वीट किए थे जिनकी वजह से ना सिर्फ उन पर हमले हुए बल्कि कई दूसरे लोगों की भी पोल खुलती दिखी.
वर्क फ्रंट पर रणवीर शौरी को पिछली बार फिल्म लूटकेस में देखा गया था. उन्होंने इरफान खान संग फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी बेहतरीन काम किया था.