अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'पोचर' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे एमी अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने बनाया है. साथ ही इसकी कहानी को लिखा और निर्देशित भी रिची ने ही किया है. इस सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 'पोचर' का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने हॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है.
रिलीज हुआ पोचर का ट्रेलर
सच्ची घटनाओं पर आधारित 'पोचर' आठ एपिसोड की क्राइम ड्रामा सीरीज है. इसके ट्रेलर में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत की एक झलक दी गई है. इसमें आप वन्यजीव संरक्षकों के एक ग्रुप को देखेंगे, जिसमें फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर्स, एनजीओ वर्कर्स, लोकल पुलिस और अच्छे लोग शामिल हैं. ये सभी हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले भारत के इतिहास के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
इस ग्रुप की जांच उन्हें आर्म्स, ड्रग्स, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दुनियाभर में फैले रैकेट तक ले जाती है. इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. क्या ये सभी लोग मिलकर गूंगे और असहाय हाथियों को वो न्याय दिला पाएंगे, जिसके वो सही में हकदार हैं? 'पोचर' के ट्रेलर से साफ है कि ये सीरीज काफी जबरदस्त होने वाली है.
डायरेक्टर ने कही ये बात
निर्देशक रिची मेहता ने 'पोचर' के बारे में बात करते हुए कहा, 'हर कहानी में एक नायक होता है और जब आप उन लोगों से मिलते हैं जो सुपरहीरो की तरह केप नहीं पहनते और फिर भी अपराध और अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो आप दुनिया को उनकी कहानी बताने के लिए प्रेरित हो जाते हैं. पोचर जंगली जीव अपराध संघर्षकों को समर्पित है. ये वो लोग हैं, जो वन सेवा अधिकारी, वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा संगठनों के सदस्य, पशु प्रेमी - वे लोग जो शिकारियों के व्यक्तिगत लालच के कारण जानवरों की प्रजातियों को खतरे में डालने से रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.'
आलिया भट्ट हैं खुश
एग्जिक्युटिव प्रोड्यूसर आलिया भट्ट ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और इटर्नल की हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है. पोचर जानवरों के अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार के गंभीर और दिल दहलाने वाले मुद्दे को दिखाती है. मुझे उम्मीद है कि रिची की सशक्त कहानी हर किसी को वन्यजीव संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर देने के लिए प्रेरित करेगी. मैं इस कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए क्यूसी एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो जैसे पार्टनर पाकर बहुत खुश हूं.'
'पोचर' सीरीज मुख्य रूप से तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हो रही है. 23 फरवरी को भारत और दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इसका प्रीमियर किया जाएगा. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.