scorecardresearch
 

'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए एडवांस में बुक हुए साढ़े 8 लाख टिकट, ऐसा रहा 'विक्रम वेधा' की बुकिंग का हाल

तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन' आखिरकार थिएटर्स में पहुंच चुका है. फिल्म के लिए क्रेज ऐसा है कि सुबह साढ़े 4 बजे के शोज भी जबरदस्त भरे हुए चले. वहीं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' को उम्मीद से थोड़ी कम एडवांस बुकिंग मिली. लेकिन फिर भी फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिके.

Advertisement
X
'पोन्नियिन सेल्वन' और 'विक्रम वेधा'
'पोन्नियिन सेल्वन' और 'विक्रम वेधा'

सिनेमा के फैन्स के लिए ये वीकेंड गहत जबरदस्त है. जहां एक तरफ मणि रत्नम का ग्रैंड प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन' थिएटर्स में स्क्रीन पर कब्जा करने पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' भी रिलीज हो चुकी है. इन दोनों ही फिल्मों की चर्चा फैन्स में बहुत जोरदार थी, लेकिन जिस तरह की एडवांस बुकिंग 'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए हुई है, उसे 'तूफानी' कहना बिल्कुल सही होगा. 

Advertisement

आंकड़ों की बात करें तो 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' का क्रेज, तमिल इंडस्ट्री के लिए साल की सबसे बड़ी फिल्म रही 'विक्रम' से भी आगे रहा. मणि रत्नम की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग के आंकड़े, 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट बन चुकी 'ब्रह्मास्त्र' से भी बेहतर रहे.

'पोन्नियिन सेल्वन-1' की एडवांस बुकिंग
चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा जैसे बड़े नामों से भरी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के ओपनिंग डे के लिए ऑलमोस्ट 8 लाख 80 हजार टिकट एडवांस में ही बिक गए. ये नंबर कितना बड़ा है इसे ऐसे समझिए कि 'ब्रह्मास्त्र' के ओपनिंग डे के लिए 6 लाख से कुछ कम ही टिकट बिके थे. हालांकि, थिएटर्स की ब्लॉक सीट्स जोड़े बिना, एडवांस बुकिंग से 'ब्रह्मास्त्र' का ग्रॉस कलेक्शन 17.71 करोड़ रुपये था.

जबकि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस इससे थोड़ा कम 16.82 करोड़ रुपये है. लेकिन टिकट ज्यादा बिकने के बाद भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का एडवांस ग्रॉस इसलिए कम है क्योंकि इसके अधिकतर टिकट साउथ के राज्यों में बिके, जहां टिकट के एवरेज दाम उत्तर भारत से कम हैं. 

Advertisement

लेकिन सिर्फ तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस, साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म रही 'विक्रम' से ज्यादा है. 'विक्रम' के ओपनिंग डे के लिए 15.30 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन हुआ था. 

विक्रम वेधा का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' एक लिमिटेड रिलीज है और सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर वगैरह पर जनता का रिएक्शन देखकर लग रहा था कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत तेजी से होगी. 'विक्रम वेधा' के पहले दिन 10 हजार से ज्यादा शोज होंगे, लेकिन एडवांस में इसके टिकट बिकने का आंकड़ा 1 लाख 30 हजार भी नहीं पहुंचा.

माना जा रहा है कि ये इसलिए है क्योंकि हिंदी जनता इस साल वैसे भी थोड़ा सोच समझ के थिएटर्स पहुंच रही है. 'विक्रम वेधा' को रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं और शुक्रवार शाम के शोज में वॉक-इन दर्शक बढ़ने के पूरे चांस हैं. इसलिए शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ेगी. 

धनुष की फिल्म के लिए भी जोरदार एडवांस
'पोन्नियिन सेल्वन-1' से एक ही दिन पहले गुरुवार, 29 सितंबर को धनुष की फिल्म 'नाने वरुवेन' भी रिलीज हुई है. इसे उनके भाई सेल्वाराघवन ने डायरेक्ट किया है. 'नाने वरुवेन' तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है. इस फिल्म के लिए भी एडवांस बुकिंग अच्छी थी और एडवांस में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा टिकट बिके थे, यानी 'विक्रम वेधा' से ज्यादा. 

Advertisement

जहां एक तरफ  'पोन्नियिन सेल्वन-1' का ओपनिंग डे कलेक्शन बहुत जोरदार होने वाला है वहीं 'विक्रम वेधा' को भी एक सॉलिड शुरुआत मिलती दिख रही है. 

कुल मिलाकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये वीकेंड बहुत कमाल का है. जहां एक तरफ 10 लाख से ज्यादा लोग थिएटर्स में जा कर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' और 'नाने वरुवेन' देख रहे हैं. वहीं हिंदी में धमाल मचा रही 'विक्रम वेधा' भी इसी नाम से 2017 में आई तमिल फिल्म का रीमेक है.

 

Advertisement
Advertisement