बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं और मौजूदा समय में आर्थर जेल में हैं. मामला सेशंस कोर्ट में है और इस मामले में 20 अक्टूबर को फैसला आना है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ग्रुप आर्यन खान को ट्रोल कर रहा है वहीं एक दूसरा ग्रुप आर्यन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है और शाहरुख का सपोर्ट कर रहा है. इसी लिस्ट में नया नाम पूजा बेदी का जुड़ गया है. पूजा बेदी ने मामले पर रिएक्ट किया है और कहा है कि आर्यन खान को अबतक जेल में नहीं होना चाहिए.
पूजा बेदी ने किया आर्यन का बचाव
ट्विटर पर हमेशा अपनी राय बेबाकी से रखने वाली पूजा बेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- अगर आर्यन खान के पास से कोई भी ड्रग्स नहीं मिले थे तो फिर उस मासूम बच्चे को इतने समय के लिए जेल में क्यों रखा गया है? बिना किसी कारण किसी को जेल में डालना उसे मानसिक रूप से कमजोर बना सकता है. हमारे कानून में बड़े बदलावों की जरूरत है. ऐसे सिस्टम की वजह से ही मासूमों को सजा देकर क्रिमिनल बना दिया जाता है.
If no drugs were found on #AryanKhan isn't it appalling that an innocent kid is made to spend days & days in lockup?
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) October 16, 2021
Its psychologically damaging to be put in jail for no reason.
The judicial system needs a major revamp... such systems create criminals by punishing innocents.
शाहरुख के डायरेक्टर आए सपोर्ट में
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी इस मामले पर बात की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- जो लोग अपना काम कर रहे हैं उनके प्रति मेरा आदर है. मगर जिस तरह से आर्यन की जेल अवधि को बढ़ाया गया है वो निराशाजनक है. बता दें कि इस मुश्किल वक्त में शाहरुख खान से मिलने उनके दोस्त, सलमान खान, करण जौहर, प्रीति जिंटा संग अन्य उनके घर जा चुके हैं. इसके अलावा हंसल मेहता, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, फराह खान और जोया अख्तर समेत कई सारे सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान के सपोर्ट में सामने आए.
सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'
20 को होगा आर्यन पर फैसला
मामले की बात करें तो 2 अक्टूबर को आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. मामले के आगे बढ़ने के बाद आर्यन को किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आर्थर जेल भेजा. पिछले हफ्ते ही सेशंस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत की सुनवाई हुई. इस सुनवाई का फैसला जज 20 अक्टूबर के दिन सुनाएंगे.