scorecardresearch
 

90s में Pooja Bedi के कंडोम ऐड को किया था बैन, मचा बवाल, बोलीं- भारत में सेक्सुअल क्रांति की शुरुआत थी

कंडोम के इस विवादित विज्ञापन में पूजा बेदी को मॉडल Marc Robinson के साथ शावर लेते दिखाया गया था. ऐड को टीवी पर 1990-1991 में प्रसारित किया गया था. बाद में फिर टीवी के लिए ऐड को काफी बोल्ड माना गया, तब जाकर दूरदर्शन ने इसे बैन किया था. अब सालों बाद पूजा बेदी ने इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
पूजा बेदी
पूजा बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा बेदी ने किया था कंडोम का ऐड
  • कबीर बेदी की बेटी हैं पूजा बेदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी का 1990s में एक ऐड खूब वायरल हुआ था. ये कंडोम का ऐड था. इस विज्ञापन पर खूब बवाल हुआ था. उस समय दूरदर्शन ने इस विज्ञापन को बैन कर दिया था. अब सालों बाद इस विवादित ऐड पर पूजा बेदी ने रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, इस कमर्शियल ने भारत में सेक्सुअल क्रांति की शुरुआत की थी.

Advertisement

कंडोम ऐड पर क्या बोलीं पूजा बेदी?
कंडोम के इस विज्ञापन में पूजा बेदी मॉडल Marc Robinson संग नजर आई थीं. एक इंटरव्यू में इस ऐड पर बात करते हुए पूजा बेदी ने कहा- विज्ञापन को चाहे भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन वेस्टर्न पब्लिकेशन ने इसे भारत में सेक्सुअल क्रांति की शुरुआत मानी थी. ये ऐड कामसूत्र कंडोम का था. इसे गोवा में लेजेंडरी ऐडमैन Alyque Padamsee ने शूट किया था.

'मैं लड़कों को पीटती हूं', शादी न हो पाने के सवाल पर ये क्या बोल गईं Kangana Ranaut?

विज्ञापन में पूजा बेदी को मार्क के साथ शावर लेते दिखाया गया था. ऐड को टीवी पर 1990-1991 में प्रसारित किया गया था. बाद में फिर टीवी के लिए ऐड को काफी बोल्ड माना गया, तब जाकर दूरदर्शन ने इसे बैन किया था. लोगों ने ऐड के कंटेंट और सब्जेक्ट पर सवाल उठाए थे.

Advertisement

90s में कई फिल्मों में दिखी हैं पूजा बेदी
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूजा बेदी ने कहा- ये शानदार शुरुआत थी. ऐड को कई अवॉर्ड मिले थे. किसी चीज का इनोवेटर बनना शानदार था. मुझे खुशी है कि तबसे आज काफी बदलाव आ गया है. भगवान का शुक्र है आज लोग सेक्सुअलिटी को लेकर ओपन हो गए हैं. इस ऐड ने पूजा को लाइमलाइट में ला दिया था. उनके फिल्मी करियर को उड़ान दी थी.

GF नाजिला को कब से डेट कर रहे हैं Munawar Faruqui? कॉमेडियन ने बताया रिश्ते का सच, बोले- अगर हम एक साथ....

पूजा बेदी ने अपनी डेब्यू फिल्म विशकन्या साइन की. इसके बाद वो मूवी जो जीता वही सिकंदर में नजर आई थीं. 90s की कई फिल्मों का पूजा हिस्सा रहीं. वे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. पूजा अब एक्टिंग में कम सक्रिय रहती हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहती हैं.

Advertisement
Advertisement