scorecardresearch
 

Mumbai Cruise Drug Case: NCB पर पूजा भट्ट का निशाना, आर्यन खान की वायरल फोटो का बताया सच

इससे पहले पूजा भट्ट ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट किया था. अब उन्होंने एनसीबी के लिए लिखा है, ''और फिर हमारे बीच वो लोग हैं जो पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में 'प्राइवेट डिटेक्टिव' का रोल पाने में भी फेल हो जाएंगे. सच्चाई, काल्पनिकता से ज्यादा अजीब है और कई अधिक क्लीशे से भरी है. अब हमें 'बॉलीवुड के विलेन जैसा दिखता है' के बजाए 'सरकारी एजेंसी से भेजा हुआ प्राइवेट डिटेक्टिव जैसा दिखता है' कहना शुरू कर देना चाहिए.''

Advertisement
X
पूजा भट्ट, आर्यन खान
पूजा भट्ट, आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा भट्ट ने लिखा ट्वीट
  • एनसीबी को पूजा ने लिया आड़े हाथ
  • आर्यन की वायरल सेल्फी का सच आया सामने

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उर्फ एनसीबी की कस्टडी में हैं. इस बीच पूजा भट्ट ने एनसीबी और आर्यन खान वायरल सेल्फी में पोज करने वाले शख्स को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'सच्चाई, काल्पनिकता से ज्यादा अजीब है और कई अधिक क्लीशे से भरी है.'

Advertisement

पूजा भट्ट का एनसीबी पर निशाना

इससे पहले पूजा भट्ट ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट किया था. अब उन्होंने एनसीबी के लिए लिखा है, ''और फिर हमारे बीच वो लोग हैं जो पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में 'प्राइवेट डिटेक्टिव' का रोल पाने में भी फेल हो जाएंगे. सच्चाई, काल्पनिकता से ज्यादा अजीब है और कई अधिक क्लीशे से भरी है. अब हमें 'बॉलीवुड के विलेन जैसा दिखता है' के बजाए 'सरकारी एजेंसी से भेजा हुआ प्राइवेट डिटेक्टिव जैसा दिखता है' कहना शुरू कर देना चाहिए.''

Aryan Khan Drug Case: NCB की कस्टडी में आर्यन को अन्य आरोपी की तरह दिया जा रहा खाना, पढ़ने को साइंस की किताबें

पूजा भट्ट के ट्वीट के बाद एक इंटरनेट यूजर ने उनपर शख्स की पहचान का खुलासा कर देने का इल्जाम लगाया. इसपर पूजा ने उसे जवाब देते हुए कहा, ''मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, अगर आप सही में अपनी आंखों का इस्तेमाल 'देखने' में करो और मेरा ट्वीट दोबारा पढ़ो. या फिर यह बहुत मुश्किल काम है? इस इंसान की बात हो रही है, उसे इतनी कमाल सेल्फी ना लेने की सलाह दो, क्योंकि यह वायरल हो जाती हैं. विवेक वीरता का बेहतर हिस्सा है, है ना?''

Advertisement
पूजा भट्ट का दूसरा ट्वीट

नेता का प्राइवेट डिटेक्टिव है शख्स?

बता दें कि आर्यन खान के एनसीबी द्वारा गिरफ्तार होने से पहले एक अनजान शख्स के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस समय इस शख्स को एनसीबी का अधिकारी बताया जा रहा था. हालांकि बाद में इसकी पहचान किरण गोसावी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि किरण गोसावी एक राजनेता का प्राइवेट डिटेक्टिव है. एनसीबी ने किरण गोसावी को ड्रग केस का चश्मदीद बताया है.

तस्वीर में दिखने वाला शख्स है प्राइवेट डिटेक्टिव

NCB की कस्टडी में शाहरुख का बेटा, मन्नत पहुंचे फैंस, बोले- TAKE CARE KING

बुधवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने किरण गोसावी और मनीष भानुशाली को क्रूज शिप में हुई रेड के पहले और बाद का चश्मदीद बताया था. इसी रेड में आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा और अन्य को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि किरण और आर्यन की जो सेल्फी वायरल हुई थी, उसे एनसीबी की रेड के बाद मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर लिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement