टीवी और बॉलीवुड अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का 1 मई 2021 को कोरोना से निधन हो गया. उनकी उम्र सिर्फ 52 साल थी. आपको बता दें बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर भी रह चुके हैं. बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी थी. उनकी इस खबर को सुन सभी काफी हैरान रह गए. टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सभी ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी.
पूजा ने दी श्रद्धांजलि
इसी के साथ हमें फिल्ममेकर पूजा भट्ट का पोस्ट देखने को मिला. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटोज उस दौरान की हैं जब बिक्रमजीत कंवरपाल फिल्म पाप में काम कर रहे थे. अपने इस पोस्ट के द्वारा पूजा ने बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है. उनके इस पोस्ट पर सभी उनके फैंस भी शोक जता रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा, "मैं बिक्रमजीत कंवरपाल से साल 2002 में मिली थी, वह मेरे खार वाले ऑफिस में आए थे. वह बिना किसी अपॉइंटमेंट के आ गए थे और उस समय मैं मछलियों को खाना खिला रही थी. मैंने जैसे ही उन्हें देखा, एक बार के लिए मेरी आंखें उन्ही पर टिक गईं क्योंकि लंबे समय से मैंने इतने अच्छे दिखने वाले इंसान को नहीं देखा था. उन्होंने मुझे खुद के बारे में बताते हुए कहा कि मैं एक्स आर्मी अफसर हूं जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहता है. मेरा तुरंत सवाल आया क्यों?
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा," मैंने कहा कि आर्मी से अगर तुलना की जाए तो ये फिल्मी दुनिया बहुत उलझी हुई है. उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा कि मैम मेरा यह सपना है. मैं वहीं पिघल गई और मैंने उसी समय अपनी फिल्म पाप में उन्हें कास्ट करने का निर्णय लिया."
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
बिक्रमजीत कंवरपाल वर्कफ्रंट
बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल ने शोज स्पेशल ऑप्स, इललीगल जस्टिस, आउट ऑफ आर्डर, आपके कमरे में कोई रहता है में काम किया था. इसके अलावा वह साहो, द गाजी अटैक और राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.