scorecardresearch
 

Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने आजतक के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें बहन आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कैसी लगी. साथ ही आलिया के भट्ट परिवार की लिगेसी को आगे लेकर जाने पर भी अपनी राय रखी.

Advertisement
X
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा ने की आलिया की तारीफ
  • गंगूबाई देखकर खुश पूजा भट्ट
  • आलिया आगे ले जा रहीं भट्ट लिगेसी

बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस पूजा भट्ट इन दिनों छोटी बहन आलिया भट्ट की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. 90s में अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों को धड़काने वालीं पूजा भट्ट, इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रही हैं. पूजा भट्ट ने आजतक के साथ बातचीत की और बताया कि उन्हें बहन आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कैसी लगी.

Advertisement

पूजा भट्ट को कैसी लगी गंगूबाई?

पूजा भट्ट से जब आलिया भट्ट की लेटेस्ट फिल्म पर उनका रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा था.' पूजा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि थिएटर में आई 50 प्रतिशत जनता में 80 प्रतिशत महिलाएं थीं. इस बात से उन्हें गर्व महसूस हुआ था.

साउथ की सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं Samantha, जानें कितनी लेती हैं फीस?

बहन आलिया भट्ट की परफॉरमेंस को लेकर पूजा भट्ट ने कहा, 'आमतौर पर मल्टीप्लेक्स में आने वाली जनता सीटी मारने और चिल्लाने जैसी चीजें नहीं करती, लेकिन गंगूबाई देखते हुए मैंने लोगों को थिएटर में सीटी मारते और चिल्लाते सुना. इससे पता चलता है कि फिल्म का असर हुआ है. वह (आलिया) पहले एक लड़की थी लेकिन अब औरत बन गई है और चमक रही है.'

Advertisement

आलिया आगे बढ़ा रही लिगेसी

ऐसे में हमने पूजा भट्ट से पूछा कि क्या बहन आलिया भट्ट उनकी लिगेसी को आगे ले जा रही हैं? इसपर पूजा ने कहा, 'मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि हर जनरेशन दूसरी से बेहतर होती है. तो मुझे लगा है कि भट्ट लिगेसी आगे बढ़ रही है और मैं उम्मीद है कि हम हर जनरेशन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं.' 

7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म विदेशों में भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. पूजा भट्ट की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की सीरीज बॉम्बे बेगम्स में देखा गया था. इससे पहले पूजा बहन आलिया भट्ट के साथ फिल्म सड़क 2 में नजर आई थीं. अब वह बॉम्बे बेगम्स के दूसरे सीजन की तैयार में लगी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement