scorecardresearch
 

दूसरी शादी के सवालों को सुनकर नाराज पूजा भट्ट, बोलीं- सिंगलहुड से खुश हूं

पूजा भट्ट इंडस्ट्री में अपने बेबाकीपन के लिए मशहूर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान पूजा भट्ट ने बताया कि कैसे वे आए दिन दूसरी शादी से जुड़े सवालों का सामना करती रहती हैं. साथ ही पूजा ये भी कबूलती हैं कि समाज के लिए महिलाओं के अचीवमेंट उनकी निजी जिंदगी के सामने फीके पड़ जाते हैं.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरी शादी के सवालों से परेशान हैं पूजा भट्ट
  • कहा, सिंगलहुड के फैसले से हैं खुश
  • महिलाओं के अचीवमेंट अक्सर कर दिए जाते हैं दरकिनार

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट एक लंबे समय से सिंगल हैं. पूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह उन्हें अक्सर शादी को लेकर लोगों के सवालों का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

बकौल पूजा महिलाएं कितना कुछ भी अचीव कर लें, आखिरकार उनको रोजाना खाने में क्या है जैसे सवालों का ही सामना करना पड़ता है. कई बार महिलाओं की उपलब्घियों को महत्व नहीं दिया जाता है. पूजा भी अक्सर ऐसे ही सवालों से रोजाना गुजरती हैं, हालांकि उन्हें इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अपनी सिंगलहुड से खुश हैं और इसी तरह जीना पसंद भी करती हैं. बता दें, 2003 में पूजा ने मनीष मखीजा से शादी की थी. 2014 में इस कपल ने अलगाव का फैसला लिया था. हालांकि पूजा और मनीष कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

 

गोल्डन आउटफिट में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज, PHOTOS

मैंने जो राह चुनी है, उससे खुश हूं

फिल्मफेयर से बातचीत कर पूजा कहती हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, महिलाएं दुनिया में कुछ भी हासिल कर लें, ज्यादातर महिलाओं के अचीवमेंट घर आकर खाने में क्या है जैसे सवालों पर खत्म हो जाते हैं. भले ही आपने नोबेल प्राइज जीत लिया हो, लेकिन घर आकर आपको कुकिंग करनी ही है. फिर महिलाओं के अचीवमेंट से ज्यादा, क्या आपकी शादी हो चुकी है, क्या आपके बच्चे हैं. आपके बच्चे क्यों नहीं है. यहां तक की मुझसे कई लोगों ने यह सवाल किया कि मैं दोबारा शादी क्यों नहीं कर लेती. ऐसे लोगों को मैं यही कहती हूं मेरे जेहन में शादी को लेकर एक हैपी इमेज है. मैंने हमेशा माना है कि इस रिश्ते में दोनों ही खुश रहते हैं. मैंने कोशिश की, कई लोगों को सजेस्ट भी किया,  शादी के बिना जीवन अधूरा नहीं है. मैंने अगर यह राह चुनी है, तो मैं खुश हूं और ऐसी ही हूं.

Advertisement

रिलेशनशिप में हैं प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ? नीलम उपाध्याय ने बर्थडे पर शेयर की फोटोज

पूजा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने वेब सीरीज बॉम्बे बेगम से अपनी वापसी की है. सीरीज को फैंस व क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज मिले थे. 

Advertisement
Advertisement