scorecardresearch
 

'आइकॉन' संजय दत्त के साथ किसिंग सीन करने पर पूजा भट्ट को पिता से मिली थी ये सलाह

पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्म सड़क में संजय दत्त के साथ काम किया. इस फिल्म को उनके पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट ने बनाया था. यही फिल्म थी, जिसमें पूजा भट्ट ने अपना पहला किसिंग सीन दिया था. अब इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह संजय दत्त के साथ इस सीन को करने को लेकर नर्वस थीं.

Advertisement
X
फिल्म सड़क में पूजा भट्ट और संजय दत्त
फिल्म सड़क में पूजा भट्ट और संजय दत्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट 90 के दशक की सफल अदाकारओं में से एक रही हैं. पूजा के लाखों फैंस थे और उनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती थीं. काफी समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद पूजा भट्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो 'बॉम्बे बेगम्स' के जरिए वापसी कर रही हैं. फैंस को पूजा भट्ट की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है और इससे जुड़े स्टार्स सीरीज का प्रचार करने में लगे हुए हैं. इस बीच हाल ही में पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी सुपरहिट फिल्म सड़क के बारे में बात की. 

Advertisement

संजय दत्त संग किसिंग सीन देने में नर्वस थीं पूजा  

पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्म सड़क में संजय दत्त के साथ काम किया. इस फिल्म को उनके पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट ने बनाया था. यही फिल्म थी, जिसमें पूजा भट्ट ने अपना पहला किसिंग सीन दिया था. अब इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह संजय दत्त के साथ इस सीन को करने को लेकर नर्वस थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पिता महेश भट्ट ने दी थी ये सलाह

पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि संजय दत्त को वह अपना आइकॉन माना करती थीं. ऐसे में पूजा, संजय दत्त संग किसिंग सीन को लेकर नर्वस हो रही थीं. उस वक्त उन्हें पिता महेश भट्ट ने ऐसी सलाह दी थी, जो उन्हें हमेशा याद रही. पूजा ने इंटरव्यू में बताया, ''मासूमियत का ख्याल रखना है. यह पहली चीज थी जो मैंने सड़क के सेट्स पर सालों पहले सीखी थी. तब मुझे अपने आइकॉन संजय दत्त को किस करना था, मैं महज 18 साल की थी और यहां मैं उस शख्स को किस करने जा रही थी जिसके पोस्टर मेरे कमरे में लगे हुए थे.'' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे याद है उस समय मेरे पिता ने मुझसे कुछ ऐसा कहा था जो मुझे जिंदगीभर याद रहा. उन्होंने कहा था, 'पूजा अगर तुम वल्गर महसूस करोगी तो ये वल्गर ही लगेगा. इसलिए तुम्हें किसिंग और लव मेकिंग सीन को बहुत ही मासूमियत, ग्रेस और गरिमा के साथ देना पड़ेगा क्योंकि सीन में हम जो दिखा रहे हैं उसका दर्शकों तक पहुंचना जरूरी है.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं पूजा भट्ट 

बता दें कि 2020 में आई फिल्म सड़क 2 में पूजा भट्ट ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. यह 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल थी. नेटफ्लिक्स की सीरीज बॉम्बे बेगम्स के साथ पूजा भट्ट एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने जा रही हैं. इस शो में उनके साथ शाहाना गोस्वामी, आध्या आनंद, अमृता सुभाष और प्लाबिता बोरठाकुर नजर आएंगी. यह सीरीज वर्किंग वीमेन की जिंदगी और स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमेगी. 

 

Advertisement
Advertisement