scorecardresearch
 

मुझे बेवकूफी करने में डर नहीं लगता, नहीं चाहती खुद को छ‍िपाना, क्यों बोलीं Pooja Bhatt

90s की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक पूजा भट्ट का नया शो आ रहा है 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई'. पूजा ने एक खास बातचीत में बताया कि यंग लड़कियों की कहानी लेकर आ रहे इस शो की किस बात से उन्हें कनेक्ट महसूस हुआ. उन्होंने जिंदगी जीने के तौर-तरीकों पर भी बात की.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

90s की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं पूजा भट्ट, अमेजन प्राइम की सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आ रही हैं. 'मेड इन हेवन' की को-राइटर नित्या मेहरा के डायरेक्शन में बना ये शो, उत्तर भारत के एक हॉस्टल में यंग लड़कियों की अलग-अलग इमोशनल जर्नी को दिखाता है. इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि इस शो के कौन से हिस्से से वो रिलेट कर पाईं और उन्हें कभी गिरने से डर क्यों नहीं लगता. 

Advertisement

'आज लोग परफेक्ट बन जाना चाहते हैं'
पूजा ने बताया, 'मुझे लगता है जीवन का मतलब ही यही है. आप बिखरने के लिए बने हैं. आप बुरी तरह वल्नरेबल और अकेला महसूस करने के लिए बने हैं, लेकिन यहीं से कुछ न कुछ निकल कर आता है. मुझे लगता है कि आज के दौर में लोग इस से बहुत बचने की कोशिश करते रहते हैं. आजकल, सारा जोर परफेक्शन पर है, चीजों को चमकाने पर है. हर गहरी बात को फिलोसॉफी कहकर किनारे कर दिया जाता है, जैसे ये कोई बुरा शब्द है. मुझे लगता है कि जीवन यहीं पर पूरा होता है.' 

'बहुत थकाऊ है अपनी रियलिटी छुपाना'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पूजा ने कहा, 'बहादुरी कोई ऐसी चीज नहीं है जो आप लेकर पैदा होते हैं. ये आप सीखते हैं, आप गिरते हैं फिर खड़े होते हैं और ये कई बार होता है. मैंने ये बड़ी मुश्किलों के बाद सीखा है. मुझे कभी बेवकूफी करने में डर नहीं लगा. मुझे नहीं लगता कि मुझमें ये चाह या जरूरत है कि मैं जो अंदर से हूं, उसे दुनिया से छुपाऊं. ये बहुत थकाऊ है. मुझे लगता है ये बेवकूफाना है कि मैं अपनी पर्सनालिटी का कोई हिस्सा आपसे छुपाने की कोशिश करूं और आप उसे खोजकर मेरे खिलाफ इस्तेमाल करने में फिर अपना समय लगाएं. मुझे लगता है कि सब छिन जाने के बाद खुद के जैसा रह पाना ज्यादा आसान है.' 

Advertisement

पूजा ने बताया कि इस शो से उनके कनेक्ट करने की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्हें ये ऑथेंटिक लगा और ये एक रियल कहानी बता रहा है. उन्होंने बताया, 'किसी भी चीज को सेंसेशन बनाने की या शॉक वैल्यू जोड़ने की कोशिश नहीं की गई है.' 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' 14 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement