90s की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं पूजा भट्ट, अमेजन प्राइम की सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आ रही हैं. 'मेड इन हेवन' की को-राइटर नित्या मेहरा के डायरेक्शन में बना ये शो, उत्तर भारत के एक हॉस्टल में यंग लड़कियों की अलग-अलग इमोशनल जर्नी को दिखाता है. इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि इस शो के कौन से हिस्से से वो रिलेट कर पाईं और उन्हें कभी गिरने से डर क्यों नहीं लगता.
'आज लोग परफेक्ट बन जाना चाहते हैं'
पूजा ने बताया, 'मुझे लगता है जीवन का मतलब ही यही है. आप बिखरने के लिए बने हैं. आप बुरी तरह वल्नरेबल और अकेला महसूस करने के लिए बने हैं, लेकिन यहीं से कुछ न कुछ निकल कर आता है. मुझे लगता है कि आज के दौर में लोग इस से बहुत बचने की कोशिश करते रहते हैं. आजकल, सारा जोर परफेक्शन पर है, चीजों को चमकाने पर है. हर गहरी बात को फिलोसॉफी कहकर किनारे कर दिया जाता है, जैसे ये कोई बुरा शब्द है. मुझे लगता है कि जीवन यहीं पर पूरा होता है.'
'बहुत थकाऊ है अपनी रियलिटी छुपाना'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पूजा ने कहा, 'बहादुरी कोई ऐसी चीज नहीं है जो आप लेकर पैदा होते हैं. ये आप सीखते हैं, आप गिरते हैं फिर खड़े होते हैं और ये कई बार होता है. मैंने ये बड़ी मुश्किलों के बाद सीखा है. मुझे कभी बेवकूफी करने में डर नहीं लगा. मुझे नहीं लगता कि मुझमें ये चाह या जरूरत है कि मैं जो अंदर से हूं, उसे दुनिया से छुपाऊं. ये बहुत थकाऊ है. मुझे लगता है ये बेवकूफाना है कि मैं अपनी पर्सनालिटी का कोई हिस्सा आपसे छुपाने की कोशिश करूं और आप उसे खोजकर मेरे खिलाफ इस्तेमाल करने में फिर अपना समय लगाएं. मुझे लगता है कि सब छिन जाने के बाद खुद के जैसा रह पाना ज्यादा आसान है.'
पूजा ने बताया कि इस शो से उनके कनेक्ट करने की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्हें ये ऑथेंटिक लगा और ये एक रियल कहानी बता रहा है. उन्होंने बताया, 'किसी भी चीज को सेंसेशन बनाने की या शॉक वैल्यू जोड़ने की कोशिश नहीं की गई है.' 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' 14 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा.