कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बना हुआ है. रोज लाखों लोगों को कोरोना संक्रमण हो रहा है. देश में कोरोना मामलों के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, अस्पताल में बेड हर चीज की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में रोज कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं. अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इसपर अपनी भावनाएं विकट की है.
पूजा भट्ट ने किया ट्वीट
पूजा भट्ट ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि सरकार ने देश की जनता को निराश किया है. उन्होंने लिखा, ''क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है. हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वो मेरे लिए झटका होता है. ये सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है. पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत मैसेज भेजा कि 'सबकुछ ठीक है', क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया.''
Anyone else feeling survivors guilt? I certainly am. Each death I hear of is like a hard blow.The system has failed us and how. The political class has blood on their hands.For not preparing. For sending out a message that ‘all is well’. For leaving us to fend for ourselves 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 22, 2021
पूजा भट्ट के इस ट्वीट पर कमेंट और क्वोट कर कई लोगों ने कहा है कि उन्हें लाचार महसूस हो रहा है. कोरोना वायरस से लड़ाई दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है. ऐसे में सभी को साथ मिलकर आगे आने के लिए कहा जा रहा है. लोग अपनों की मदद करने में कोशिश कर रहे हैं. मुंबई और दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे हालात पर काबू पाया जा सके.
प्रियंका चोपड़ा ने भी जताई चिंता
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी भारत की स्थिति पर चिंता जताई थी. उन्होंने लोगों से घर में रहने का आग्रह किया था. इसके अलावा प्रियंका लगातार देश के लोगों की मदद के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य चीजों की उपलब्धि को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट भी शेयर कर रही हैं. पूजा भट्ट की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की सीरीज बॉम्बे बेगम्स में देखा गया था. इस सीरीज को पसंद किया गया, साथ ही यह कुछ सीन्स को लेकर विवाद में भी आई थी.