scorecardresearch
 

साउथ मूवीज पर कमेंट को लेकर ट्रोल हुईं थी पूजा हेगड़े, अब दी ये सफाई

पूजा ने अपनी फिल्म 'Ala Vaikunthapurramuloo' में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पर चर्चा करते हुए कहा था कि फिल्म में एक्टर का किरदार हीरोइन के पैरों से ऑबसेस्ड था. इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी थी कि एक्ट्रेस ने साउथ की मूवीज के संदर्भ में कहा था कि वहां की फिल्में महिला की नाभ‍ि और कमर से ऑबसेस्ड होती है.

Advertisement
X
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंड‍ियन सिनेमा में पहचान बनाई. लेक‍िन पिछले दिनों पूजा ने साउथ इंड‍ियन फिल्मों पर एक कमेंट कर दिया था, जिस वजह से यूजर्स ने उन्हें काफी कुछ सुना दिया था. अब पूजा ने अपने उस कमेंट पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके कमेंट को गलत समझा गया है. 

Advertisement

पूजा ने अपनी फिल्म 'Ala Vaikunthapurramuloo' में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पर चर्चा करते हुए कहा था कि फिल्म में एक्टर का किरदार हीरोइन के पैरों से ऑबसेस्ड था. इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी थी कि एक्ट्रेस ने साउथ की मूवीज के संदर्भ में कहा था कि वहां की फिल्में महिला की नाभ‍ि और कमर से ऑबसेस्ड होती है. उनके इस कमेंट पर बवाल मच गया था. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just drove 20 minutes across the Rohtang Tunnel, and I see a sudden splash of fall colours! 🍂

A post shared by Deepti Naval (@deepti.naval) on

अब पूजा ने एक और इंटरव्यू में अपने किए गए कमेंट को क्ल‍ियर करने की कोश‍िश की है. उन्होंने कहा कि 'हालिया इंटरव्यू में मैंने जो कुछ भी कहा उसे गलत समझा गया है. मैंने जो कहा उसे ट्व‍िस्ट किया जा सकता है लेक‍िन टॉलीवुड के लिए मेरे प्यार को नहीं बदल सकते. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रही है. ये मेरे फैंस को भी पता है जो मेरी फिल्में पसंद करते हैं. मैं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रति हमेशा कर्जदार रहूंगी'. 

Advertisement

पूजा की अपकमिंग फिल्में 

वर्कफ्रंट पर पूजा जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आएंगी. उनके बर्थडे पर फिल्म से पूजा का लुक भी सामने आया था. इसके अलावा उनके पास सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दिवाली मूवी और रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस है. सर्कस में पूजा, रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.  

 

Advertisement
Advertisement