ऋतिक रोशन लाखों दिलों की धड़कन हैं. दुनियाभर में ऋतिक रोशन के कई फैंस हैं. इसमें कई फीमेल फैंस भी शामिल हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बताया है कि एक समय पर उन्हें भी ऋतिक रोशन पर क्रश हुआ करता था. पूजा ने बताया कि कैसे वह सालों पहले फिल्म कोई मिल गया के प्रीमियर पर भी गई थीं. यहां ऋतिक की वजह से उनका दिल भी टूटा था.
बचपन में पूजा को था ऋतिक पर क्रश
फिल्म कोई मिल गया साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाए थे. फिल्म के प्रीमियर पर पूजा हेगड़े भी पहुंची थी. तब वह 12 साल की थीं और ऋतिक रोशन उनका क्रश थे. लेकिन अपने फेवरेट एक्टर से पूजा मिल नहीं पाई थीं. इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है.
इस बारे में बताते हुए पूजा कहती हैं, 'मजे की बात ये है कि बचपन में मेरा किसी पर क्रश था, तो वो ऋतिक रोशन पर था. मैं उनकी फिल्म कोई मिल गया के प्रीमियर पर अपना कैमरा और रील लेकर गई थी. मैंने सोचा था कि मैं आज ऋतिक रोशन के साथ फोटो खिंचवाऊंगी. वो वहां 10 मिनट के लिए आए और जैसा सभी सेलेब्स करते हैं, उन्होंने सभी को हेलो कहा और फिर चले गए.'
जब टूटा था पूजा का दिल
उन्होंने आगे कहा, 'और मेरा दिल टूट गया था. मैं बहुत दुखी थी कि मैं ऋतिक रोशन के साथ कोई फोटो नहीं खींच पाई. तो उस समय की मेरी एक फोटो है, जिसमें मैं दुखी होकर फिल्म कोई मिल गया के पोस्टर के साथ खड़ी हूं. मैं उस फोटो में बहुत दुखी नजर आ रही हूं. तो मैं कभी-कभी उस लड़की के बाद वापस जाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि अभी कहानी खत्म नहीं हुई है. एक दिन तू ऋतिक रोशन के साथ पूरी फिल्म करोगी.'
Bhagyashree को रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करने देते थे पति हिमालय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहेंजोदड़ो में काम किया था. यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. इसी फिल्म के जरिए वह अपने बचपन के क्रश ऋतिक से मिलीं और अपने सपने को पूरा किया. फिल्म मोहेंजोदड़ो 2016 में आई थी. यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित थी.