वो कहते हैं ना कि उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है, शोबिज की दुनिया का कुछ ऐसा ही उसूल है. फिल्मों की दुनिया में भी ऐसा ही होता है, कभी किसी के पास बहुत काम होता है, तो कभी कोई काम मिलने का वेट ही करता रह जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ. पूजा हेगड़े इन दिनों करियर की ऊंचाइयों पर हैं, पर एक दौर ऐसा था जब एक्ट्रेस के पास कोई काम नहीं था. पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई दबे राज पर से पर्दा उठाया. अपने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कई बातें शेयर की.
जब पूजा के पास नहीं थी कोई फिल्म
पूजा हेगड़े ने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहेंजो दारो से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद पूजा सिर्फ हाउसफुल 4 में नजर आईं थीं. इसके बाद पूजा ने साउथ सिनेमा का रुख किया, जहां आज उनका नाम बड़ी एक्ट्रेसेज में शूमार है. पूजा ने साउथ में कई बड़े हीरो के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दी हैं.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?
पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके करियर का वो सबसे बुरा दौर था. पूजा के पास एक साल तक कोई काम नहीं था. पूजा कहती हैं कि 'मेरे करियर का ये सबसे अच्छा साल है जब मेरे पास लगातार 6 फिल्में हैं, लेकिन मेरे करियर का वो सबसे बुरा साल था जब मेरे पास एक भी फिल्म नहीं थी.' पूजा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि एक फिल्म ने अच्छा काम किया और मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह ऐसा दौर था जैसे एक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फिर एक साल ऐसा आया जब मेरे पास काम नहीं था और फिर मुझे उस तरह की फिल्में नहीं मिल रही थीं जो मैं करना चाहती थी.'
पूजा ने आग बताया कि, 'जब मुझे ऐसे रोल मिले जो मैं करना चाहती थी, तब वो फिल्में नहीं बन पाईं और फिर एक तेलुगु फिल्म से मेरे करियर को बूस्ट मिला. तब से, सब कुछ बेहद अद्भुत रहा है', पूजा हाल ही में तीन बड़े बजट की फिल्मों में देखी गई थीं, जिसमें प्रभास के साथ राधे श्याम, थलपति विजय के साथ बीस्ट और चिरंजीवी और राम चरण के साथ आचार्य थी. हालांकि ये दुख की बात है कि तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.
पूजा हेगड़े फिर से हिंदी फिल्मों में दिखाई देंगी. पूजा दो बड़े बजट की मूवी के साथ वापसी कर रही हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में वे रणवीर सिंह के ऑपोजिट दिखाई देंगी तो वहीं सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली में भी पूजा नजर आएंगी.