एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. बॉलीवुड के अलावा, वो साउथ की फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे सलमान खान, प्रभास, ऋतिक रोशन, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार के साथ काम किया हुआ. उनकी फिल्में साउथ में काफी नाम कमाती हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी हिट फिल्मों की संख्या कम है.
देवा में दिखेंगी पूजा हेगड़े, होगा इंटीमेट सीन
अब पूजा एक बार फिर हिंदी ऑडियंस को एंटरटेन करने आ रही हैं. वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'देवा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों में पूजा का काम अभी तक जोरदार नजर आ रहा है. अब इस बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबर है कि देवा में शाहिद और पूजा का एक इंटीमेट सीन होने वाला है.
फिल्म की रिलीज में महज कुछ दिनों का समय बचा है. जिस बीच ये बात सामने आ रही है कि फिल्म में पूजा और शाहिद के इस इंटीमेट सीन से फिल्म सेंसर बोर्ड खफा है. उन्होंने सीन के खिलाफ फिल्म मेकर्स से अपील की है. सूत्रों की माने तो उन्होंने उस सीन से छह सेकंड काट देने की मांग की है. शाहिद और पूजा इस फिल्म से पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.
हिंदी में पूजा का नहीं दिखा दम, क्या 'देवा' दिलाएगा बड़ी हिट?
पूजा हेगड़े ने साल 2016 में सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन जोदारो' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था. लेकिन उनका हिंदी डेब्यू उतना खास नहीं रहा था. जिसके बाद, उन्होंने साल 2019 में अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं. पूजा ने साल 2022 में प्रभास के साथ एक पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' में भी काम किया था जो नहीं चल पाई थी.
साल 2022 में आई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' में भी पूजा ने अहम रोल निभाया था जो फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद, उन्हें सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में कास्ट किया. लेकिन वो फिल्म भी नहीं चल पाई. अब एक्ट्रेस एक बार फिर हिंदी फिल्म 'देवा' में दिखने वाली हैं. क्या इस बार उन्हें हिंदी में एक सोलो हिट की सौगात मिलेगी?